The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Chris Hemsworth heaps praise on golden girl Mirabai Chanu and lauded her as a legend.

थॉर ने मीराबाई को वो बोल दिया, जो कभी कैप्टन अमेरिका को भी नहीं कहा था!

मीराबाई के मुरीद हुए क्रिस हेम्सवर्थ.

Advertisement
Meerabai chanu
मीराबाई चानू की हुई तारीफ (PTI/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 04:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मीराबाई चानू (Mirabai chanu). ओलंपिक्स के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी कमाल किया है. ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. मीराबाई ने 30 जुलाई को 49Kg कैटेगरी में कुल 201kg रिकॉर्ड वजन उठाकर गोल्ड जीता.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी हर तरफ तारीफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर फ़ैन्स लगातार इस 27 वर्षीय एथलीट की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच ट्विटर पर मीराबाई को एक और फैन मिल गया है. ये फैन भी कोई ऐसा-वैसा बंदा नहीं, बल्कि मशहूर सुपरहीरो 'थॉर' का रोल प्ले करने वाले क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) हैं.

# थॉर ने की तारीफ

एक ट्विटर यूजर ने मीराबाई को बधाई देते अपनी पोस्ट में क्रिस हेम्सवर्थ को टैग कर दिया. जिसके कैप्शन में उसने लिखा,

‘थॉर के लिए अपना हैमर (हथौड़ा) छोड़ने का समय आ गया है.’

हॉलीवुड अभिनेता ने इस फैन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए मीराबाई चानू की प्रशंसा की और उन्हें लेजेंड बताया. इतना ही नहीं, मार्वल फिल्मों में 'थॉर' की भूमिका निभाने वाले एक्टर ने मीराबाई को हैमर का सही हकदार भी बताया. हैम्सवर्थ ने ट्वीट के जवाब में लिखा,

‘वह इसकी सही हकदार हैं. बधाई हो, साइखोम, आप एक लेजेंड हैं.’

# मीराबाई की शानदार फॉर्म जारी

मीराबाई के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 49Kg कैटेगरी में स्नैच के पहले प्रयास में ही 84kg उठाकर बढ़त ले ली. पहले उन्होंने तय किया था कि वो 80kg से स्टार्ट करेंगी. लेकिन फिर उन्होंने पहले प्रयास में 84kg उठाने का फैसला लिया. दूसरे प्रयास में उन्होंने 88kg उठाया. इसके साथ ही मीराबाई ने अपने पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली. ये स्नैच में कॉमनवेल्थ का रिकॉर्ड भी है. क्लीन और जर्क में मीराबाई ने पहले प्रयास में 109kg का टारगेट रखा. जो हिस्सा ले रहे दूसरे किसी भी प्लेयर से 16kg ज्यादा था.

मीराबाई इसे उठाने में सफल भी रहीं. 197kg (109+88) उठाकर मीराबाई ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. दूसरी कोशिश में मीराबाई ने 113kg उठाया और अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया. मीराबाई ने कुल 201kg उठाकर इंडिया को पहला गोल्ड मेडल जिता दिया.

इससे पहले मीराबाई ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में 2018 में 48kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. मीराबाई ने फाइनल स्नैच में 86kg और क्लीन और जर्क में 110kg उठाकर गोल्ड जीता था. इसके बाद से मीराबाई ने लगातार इंटरनेशनल इवेंट्स में इंडिया के लिए मेडल्स जीते हैं. 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक्स में मीराबाई ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में मीराबाई ने गोल्ड जीता था.

भारतीय वेटलिफ्टर के मेडल ना लाने पर भड़का वेटलिफ्टिंग फेडरेशन

Advertisement