The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Cheteswar Pujara becomes first Indian to hit 3 double centuries in county cricket also breaks 108 years old record for sussex

कैप्टन चेतेश्वर पुजारा ने तोड़ा काउंटी क्रिकेट का 108 साल पुराना रिकॉर्ड

काउंटी में धमाल मचा रहे हैं चेतेश्वर पुजारा.

Advertisement
CHETESHWAR PUJARA
पुजारा मचा रहे जमकर धमाल (HomeOfCricket)
pic
रविराज भारद्वाज
21 जुलाई 2022 (Updated: 21 जुलाई 2022, 03:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara). राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले पुजारा इन दिनों इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में गदर काट रहे हैं. यहां पुजारा बैक टू बैक बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहे हैं. पहली बार ससेक्स के कप्तान के रूप में मैदान में उतरे पुजारा ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. पुजारा ने इस मुकाबले में बेहतरीन दोहरा शतक लगाया है.

काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीजन में पुजारा का ये तीसरा दोहरा शतक है. इसके साथ ही उन्होंने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. काउंटी क्रिकेट में 108 साल बाद किसी प्लेयर ने ससेक्स की ओर से एक सीजन में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. ससेक्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 523 का स्कोर खड़ा किया.

पुजारा ने अज़हर को पछाड़ा

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. पुजारा ने अपनी पारी में कुल 231 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 403 बॉल खेलीं. उनके इस स्कोर में 21 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. तीन दोहरे शतक के साथ पुजारा इस सीज़न 170 रन की नाबाद पारी भी खेल चुके हैं. पुजारा ने इसी के साथ काउंटी क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के नाम था. अज़हर ने काउंटी क्रिकेट में कुल दो दोहरे शतक लगाए थे. पुजारा ने एक ही सीज़न में उनके रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
 

कमाल की फॉर्म में हैं पुजारा

चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैम्पियनशिप 2022 में गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने अभी तक तीन दोहरे शतक और दो शतक जड़े हैं. ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा इस सीजन सात मैच में 950 से ज्यादा रन बना चुके हैं. पुजारा ने इस सीजन छह, 201 नाबाद, 109, 12, 203, 16, 170 नाबाद, तीन, 46 और 231 रन की पारियां खेली हैं. अपने फर्स्ट क्लास करियर में पुजारा कुल 16 दोहरे शतक लगा चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक जमाने का रिकॉर्ड सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है, जिन्होंने 37 बार ये कारनामा किया है.

काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय टीम में  फिर से जगह मिली थी. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट मैच की पहली पारी में वह सिर्फ 13 रन ही बना सके थे. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 168 गेंदों में 66 रन की पारी खेली.

बेन स्टोक्स ने कोहली की तारीफ में क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()