'सुंदर को नहीं सुदर्शन को खिलाओ', '3 नंबर' पर पुजारा जरा नहीं हिचके
Cheteshwar Pujara ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44. 41 के औसत से 6529 रन बनाए. उनके टीम से बाहर होने के बाद से भारत ने कई खिलाड़ियों को तीसरे नंबर पर आजमाया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग XI ने कई लोगों को हैरान किया. साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) का बाहर होना और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरना थोड़ा अजीबोगरीब फैसला है. तीसरे नंबर पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करते रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का भी यही मानना है. उन्हें भी नहीं लगता है कि सुंदर को तीसरे नंबर पर भेजा जाना चाहिए था.
पुजारा ने सुंदर को लेकर क्या कहा?प्लेइंग XI की शीट पर भी सुंदर का नाम तीसरे नंबर पर लिखा हुआ था. हुआ भी यही. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे. जायसवाल के आउट होने के बाद सुंदर ही बल्लेबाजी करने आए. सुंदर को तीसरे नंबर पर देखकर पुजारा ने कहा,
क्या वॉशिंगटन सुंदर परमानेंट नंबर 3 बल्लेबाज बन सकते हैं? मेरे हिसाब से नहीं.
अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के बाद सुंदर टीम के चौथे स्पिनर हैं. हालांकि, पहली पारी में उन्होंने केवल एक ही ओवर डाला. पुजारा ने कहा कि एक स्पिनर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करवाना सही फैसला नहीं है. उन्होंने कहा,
अगर आप सुंदर को चौथे स्पिनर के तौर पर खिला रहे हैं, जो तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं, तो यह ग़लत फ़ैसला है. उन्होंने पहली पारी में सिर्फ़ एक ओवर फेंका था. क्या दूसरी पारी में गेंदबाज़ के तौर पर उनकी ज़रूरत होगी? इसका जवाब भी नहीं है.
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के लिए 'काल' बने बुमराह, 6 साल पुराना इतिहास दोहराया
साई सुदर्शन को टीम में देखना चाहते थे पुजारापुजारा ने यहां सुदर्शन को लेकर भी बात की, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी. पुजारा को लगता है कि कोलकाता टेस्ट में सुदर्शन जगह के हकदार थे. सुंदर के लिए साई सुदर्शन को बाहर करने की जरूरत नहीं थी. पुजारा ने कहा,
साईं सुदर्शन पिछले कुछ समय से तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते आ रहे हैं. इंग्लैंड में भी उन्होंने नंबर 3 पर कुछ मैच खेले थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वो इसी राेेल में नज़र आए थे. सबसे खास बात ये कि इस दौरान उनका प्रदर्शन उतना बुरा नहीं रहा था. वह अच्छी तरह से उभर रहे थे और उन्हें यह मौका मिलना चाहिए था. यह उनके लिए बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका था. वॉशिंगटन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हमेशा टीम का हिस्सा रहेंगे. मुझे लगता है कि सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते थे और टीम में अक्षर की जगह ले सकते थे, और वाशिंगटन सातवें या आठवें नंबर पर बने रह सकते थे.
आपको बता दें कि साई सुदर्शन ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 30.33 के औसत से 273 रन बनाए हैं. वह नौ पारियों में दो अर्धशतक लगा चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा के बाद भारत को अपना स्थाई नंबर तीन बल्लेबाज नहीं मिला है. कई खिलाड़ी इस जगह बल्लेबाजी कर चुके हैं. केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर, साई सुदर्शन और अब वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया नंबर तीन पर ट्राई कर चुकी है. सुंदर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 38 गेंदों में छह रन बना लिए थे. अब आगे देखना होगा कि यह नंबर उन्हें कितना सूट करता है.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या बातें हुईं?


