The Lallantop
Advertisement

पहले रोहित, फिर हार्दिक और राहुल...ऐसी फील्डिंग की तो चैंपियंस ट्रॉफी भूल जाइए!

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग काफी साधारण रही है. Rohit और Hardik ने कैच ड्रॉप किए हैं, जबकि राहुल ने स्टंपिंग चांस मिस की. जिसके बाद फैन्स निराश हैं.

Advertisement
IND vs BAN, Catch drop, Rahul
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
रविराज भारद्वाज
20 फ़रवरी 2025 (Published: 05:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के शुरुआती मुकाबले में इंडियन टीम के बॉलर्स ने कमाल कर दिया.  बॉलर्स ने 35 रन तक बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. लेकिन इसके बाद उन्हें अपनी ही टीम के फील्डर्स का साथ मिलना बंद सा हो गया, नहीं तो बांग्लादेश की टीम 100 रन के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाती. पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit catch drop) और फिर हार्दिक पंड्या (Hardik Catch drop) ने आसान कैच टपका दिए. रही सही कसर केएल राहुल ने एक स्टंपिंग चांस छोड़कर पूरी कर दी.

खराब फील्डिंग के सिलसिले की शुरुआत हुई बांग्लादेश की पारी के नौवें ओवर में. जब ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान रोहित शर्मा ने फर्स्ट स्लिप में आसान सा कैच गिरा दिया. इस वजह से अक्षर अपनी हैट्रिक भी पूरी नहीं कर पाए. फिर कुलदीप की तरफ से डाले गए 20वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने वही गलती की, जो रोहित शर्मा से हुई. मिड ऑफ पर मौजूद हार्दिक ने तौहीद हृदोय को जीवनदान दे दिया. वहीं जडेजा की तरफ से डाले गए 23वें ओवर की पहली बॉल पर केएल राहुल ने जेकर अली को फिर से जीवनदान दिया. इंडियन विकेटकीपर ने इस दौरान आसान स्टंपिंग चांस मिस कर दिया.

ये भी पढ़ें: रोहित से बड़ी 'गलती' हो गई, अक्षर पटेल से बहुत कुछ छिन गया!

इंडियन टीम की ऐसी फील्डिंग देख फैन्स भी निराश नजर आए. फैन्स ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए.

एक यूजर ने लिखा,

नेट सेशन में टीम इंडिया दुनिया की सबसे बेहतरीन फील्डिंग टीम होती है. लेकिन क्या मैच में इस तरह की फील्डिंग से हम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच पाएंगें?

एक और यूजर ने मजेदार मीम शेयर किया, जिसमें इंडियन टीम की फील्डिंग को लेकर बेबसी दिखाई दे रही है. 

एक और यूजर ने लिखा,

भारत की फील्डिंग आज अच्छी नहीं रही है.

बात मैच की करें तो बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. शुरुआत बेहद खराब रही और दो रन पर दो विकेट आउट हो गए. देखते ही देखते 35 रनों तक आधी टीम पवेलियन लौट गई. हालांकि इसके बाद से जेकर अली और तौहीद हृदोय ने मिलकर पारी को संभाला. खबर लिखे जाने तक दोनों ने बांग्लादेश के स्कोर को 160 रनों के पार पहुंचा दिया है. खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश के स्कोर 39 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन है. तौहीद 69 और जेकर अली 57 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
 

वीडियो: सेंचुरी बनाने के बाद रोहित शर्मा ने आलोचकों को निशाने पर लिया है!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement