The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Brett lee recalls ion field rivalry with virendra sehwag and compares him with the great Sachin Tendulkar.

जब दो-दो सचिन तेंडुलकर्स ने मिलकर उड़ाई ब्रेट ली की रातों की नींद!

ब्रेट ली का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है.

Advertisement
Brett lee and Sachin tendulkar
ब्रेट ली और सचिन तेंदुलकर (File)
pic
रविराज भारद्वाज
11 अगस्त 2022 (Updated: 11 अगस्त 2022, 12:54 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ब्रेट ली (Brett Lee). दुनिया के महानतम तेज गेंदबाजों में एक. ऐसा बोलर जिससे दुनियाभर के अच्छे से अच्छे बल्लेबाज़ खौफ खाते थे. उस गेंदबाज़ ने अब अपने डर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलियन स्पीडस्टार के मन में ये खौफ लाने वाले बल्लेबाज़ कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज भारतीय विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग थे.

इसका खुलासा ब्रेट ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर किया है. दिग्गज ऑस्ट्रेलियन तेज बोलर के मुताबिक सहवाग को बॉलिंग करने में उतनी ही दिक्कत होती थी, जितनी महान सचिन तेंडुलकर को. 150 किमी प्रति घंटे या उससे तेज गति से लगातार गेंदबाजी करने का माद्दा रखने वाले ब्रेट ली ने सहवाग को एक क्रूर बल्लेबाज़ बताया है, जो एकदम बेखौफ़ होकर खेलते थे.

# दूसरे तेंडुलकर थे सहवाग

बेखौफ अंदाज में बैटिंग कर दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान वाले सहवाग और ब्रेट ली का मैदान पर कई बार आमना-सामना हुआ. सबसे मशहूर मुकाबलों में एक साल 2003 का बॉक्सिंग डे टेस्ट था. जहां 'नजफगढ़ के नवाब' ने मैच के पहले दिन ही 195 रन की धुआंधार पारी खेली थी. इस मैच के दौरान उन्होंने ब्रेट ली की भी जमकर धुनाई की थी. इस मैच को याद करते हुए ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

‘सहवाग बल्लेबाजी करते समय सचिन तेंदुलकर जैसे दिखते थे. जब हम वीरू को देखते थे तो सोचते थे, अरे यार एक और सचिन तेंदुलकर को आउट करना पड़ेगा. क्या एक काफी नहीं था जो दूसरा भी आ गया. वो ओपनिंग करते थे और पहली ही गेंद पर सिक्स मार देते थे. ऑस्ट्रेलियन टीम सहवाग को आउट करने के लिए खास रणनीति बनाती थे, जिसमें थर्ड मैन के साथ टेस्ट मैच की शुरुआत करना शामिल था.

# निर्दयी थे सहवाग

ब्रेट ली के मुताबिक विरेंदर सहवाग काफी अनप्रेडिक्टेबल थे, जिस कारण से उनको बोलिंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने आगे कहा,

‘अगर निर्दयी शब्द के बारे में सोचें, अगर अनप्रिडिक्टेबल शब्द के बारे में सोचें तो मेरे दिमाग में केवल एक नाम आता है- विरेंदर सहवाग. ऐसा बल्लेबाज जो गेंदबाजों को रुला देता था, वो सहवाग थे. वो अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर खेलते थे. सहवाग टेस्ट मैच की पहली बॉल पर भी सिक्स मारकर शुरुआत करने से नहीं घबराते थे.’

# महानतम बोलर्स में शुमार हैं ब्रेट ली

ब्रेट ली की बात करें तो उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा. साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज के नाम 76 टेस्ट की 150 इनिंग में कुल 310 विकेट हैं. जबकि 221 वनडे मुकाबलों में उनके नाम 380 विकेट हैं. इसके अलावा उनके नाम 25 T20I मुकाबलों में 28 विकेट भी हैं.

रूडी़ कोएर्टज़न के जाने के बाद क्रिकेटर्स ने उन्हें कैसे याद किया?

Advertisement