इस तेज गेंदबाज़ के इंडियन टीम में नहीं होने से हैरान हुए ब्रेट ली
बुमराह की जगह इस बोलर को मिल सकता है मौका!
T20 वर्ल्ड को शुरू होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. इस मेगा इवेंट को लेकर सभी टीम्स अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. BCCI भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है. और इस टीम में उमरान मलिक (Umran Malik) को नहीं चुने जाने पर महान ऑस्ट्रेलियन बोलर ब्रेट ली (Brett Lee) ने हैरानी जताई है.
16 अक्टूबर से शुरू होने वाले मेगा इवेंट से ठीक पहले टीम इंडिया की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. टीम के मेन फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. टीम की तरफ से बुमराह के रिप्लेसमेंट का अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी या दीपक चाहर इस फास्ट बोलर को रिप्लेस कर सकते हैं.
लेकिन ब्रेट ली मुताबिक ऑस्ट्रेलियन विकेट की पेस और उछाल को देखते हुए उमरान मलिक को इस टीम का हिस्सा होना चाहिए था. साथ ही उन्होंने धाकड़ खिलाड़ी कैमरन ग्रीन के ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा नहीं होने पर भी हैरानी जताई.
# Umran Malik को टीम में होना चाहिए!पूर्व ऑस्ट्रेलियन फास्ट बोलर के मुताबिक वो कैमरन ग्रीन और उमरान मलिक को वर्ल्ड कप खेलते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा,
‘मैं उमरान मलिक को ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा. मेरे लिए इंडियन स्क्वॉड में उमरान मलिक का न होना हैरान करने वाला रहा. मुझे लगता है कि उन्हें खेलना चाहिए. साथ ही मैं ये समझ नहीं पा रहा हूं कि कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलियन टीम में कैसे नहीं हैं.’
साथ ही ब्रेट ली ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बोलर्स को विकेट हासिल करने के लिए गेंद पर कंट्रोल रखना ज्यादा जरूरी है. उन्होंने कहा,
# Umran-Green का कैसा रहा है प्रदर्शन?‘ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के लिए गति और उछाल महत्वपूर्ण है. आप शुरुआती ओवर और डेथ ओवर्स में अपनी पेस का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन सफलता पाने के लिए गेंद पर नियंत्रण अधिक जरूरी है.’
उमरान मलिक की बात की जाए तो IPL 2022 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 14 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे. इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने आयरलैंड दौरे पर डेब्यू किया था. लेकिन यहां हुए तीन T20I मैच में उन्होंने 12.44 की इकॉनमी से रन लुटाए. साथ ही उनको महज दो विकेट ही मिले. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
वहीं कैमरन ग्रीन की बात की जाए तो वो पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में हैं. इस साल उन्होंने पांच T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 134 रन है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186.11 का रहा है. जबकि उनके नाम चार विकेट भी हैं.
दीपक चाहर की बोलिंग में ये मोमेंट कमाल का था