पेले नहीं रहें, पर उनकी मां इस बात से अंजान हैं!
फुटबॉल दिग्गज की मां को क्यों नहीं पता ये बात?

दुनिया के महानतम फुटबॉल प्लेयर्स में शुमार पेले का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. हालांकि पेले की मां सेलेस्ट को बेटे के निधन की कोई ख़बर नहीं है. पेले ने शुक्रवार, 30 दिसंबर को साओ पाओलो के आइंस्टीन अस्पताल में अंतिम सांस ली. जहां उनका इलाज चल रहा था. पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी सार्वजनिक की.
मारिया लुसिया दो नासीमेन्तो पेले की बहन हैं. वो डोना सेलेस्ट का ख़्याल रखती हैं, जो पेले की मां हैं. इंग्लैंड के न्यूज़ पोर्टल द मिरर से बातचीत करते हुए मारिया ने बताया -
'हमने उन्हें बताया है, लेकिन फिर भी उन्हें इस सिचुएशन के बारे में कुछ नहीं पता. वो अपनी अलग ही दुनिया में हैं.'
मारिया ने आगे बताया,
'वो अपनी आंखें खोलती हैं और मैं पेले का नाम लेकर कहती हूं, हम उनके लिए दुआ करेंगे. लेकिन फिर भी उन्हें समझ ही नहीं आ रहा मैं क्या कह रही हूं.'
सेलेस्ट ने पिछले महीने ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया है. इस जश्न में पेले भी शामिल हुए थे और उन्होंने अपनी मां के लिए एक स्पेशल मेसेज भी लिखा था. अपनी मां के फोटो को शेयर करते हुए पेले ने लिखा था -
#Pele को क्या हुआ था?'आज हम सेलेस्ट की 100 साल की जिंदगी का जश्न मना रहे हैं. बचपन से ही उन्होंने मुझे प्यार और शांति की अहमियत समझाई. मेरे पास उनका बेटा होने के लिए शुक्रगुजार होने की 100 से भी ज्यादा वजह हैं. मैं बहुत इमोशन्स के साथ आज का दिन मना रहा हूं और आपके साथ ये फोटोज़ शेयर कर रहा हूं. आपके साथ बिताए हुए हर दिन के लिए शुक्रिया, मां.'
साल 2021 के सितम्बर महीने में पेले के आंत की सर्जरी हुई थी और एक ट्यूमर निकाला गया था. एक रूटीन टेस्ट के दौरान इस ट्यूमर के बारे में पता चला था. जिसके बाद उन्हें इसी साल नवंबर में फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया. पेले की बेटी ने इंस्टाग्राम पर निधन की जानकारी देते हुए लिखा,
'हम जो कुछ भी हैं, वह आपकी बदौलत हैं. हम आपको बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.'
हॉस्पिटल की तरफ से पेले के निधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कोलोन कैंसर का संक्रमण बढ़ने के चलते उनका निधन हुआ. उनके निधन पर लियोनल मेसी समेत दुनियाभर के फुटबॉल प्लेयर्स ने दुख ज़ाहिर किया.
पेले महज 17 साल की उम्र में फुटबॉल के स्टार बन गए थे. 21 साल लंबे फुटबॉल करियर के दौरान उनके नाम 1,281 गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पेले ने 1363 मुकाबलों में हिस्सा लिया. उन्होंने ब्राज़ील की तरफ से 77 गोल किए. इसके साथ ही वो एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी रहे जिन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप जीता. पेले साल 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राज़ील टीम का हिस्सा रहे. साल 2000 में उन्हें FIFA का ‘प्लेयर ऑफ द सेंचुरी’ भी चुना गया था.
वीडियो: पेले के जाने पर मेसी ने फेसबुक पर फोटो शेयर की!

.webp?width=60)

