The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Brad haddin reacts as Sunil gavaskar gets angry on AB Devilliers and other players

डिविलियर्स पर गुस्साए गावस्कर तो ब्रैड हैडिन ने ली चुटकी, बोले- 'हमारा चैनल फेमस हो रहा...'

AB devilliers ने Shreyas Iyer को नहीं चुने जाने को लेकर अपनी राय रखी थी. Sunil Gavaskar को उनकी टिप्पणियां बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं. इस मामले पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन की प्रतिक्रिया सामने आई है.

Advertisement
Bradd Haddin, Sunil Gavaskar, ABD
ब्रैड हैडिन ने सुनील गावस्कर के बयान पर ली चुटकी (फाइल फोटो)
pic
रविराज भारद्वाज
2 सितंबर 2025 (Updated: 2 सितंबर 2025, 04:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय टीम के एशिया कप स्क्वॉड की घोषणा होते ही क्रिकेट जगत में हलचल मच गई. इसकी सबसे बड़ी वजह रही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का टीम में चुना जाना. इस फैसले पर दुनिया भर के क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अपनी-अपनी राय दी. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को विदेशी खिलाड़ियों की टिप्पणियां बिल्कुल भी पसंद नहीं आईं. उनके मुताबिक विदेशी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को उतनी गहराई से नहीं समझते, फिर भी टीम चयन पर टिप्पणी करते हैं. गावस्कर के इस बयान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

हैडिन ने अपने यूट्यूब चैनल LiSTNR पर कहा,

हमारा काम विश्व क्रिकेट में जो कुछ भी हो रहा है, उस पर अपनी राय देना है. मुझे इस बात की खुशी है कि वो हमारे शो को सुन रहे हैं और हम दुनियाभर में फेमस हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'सोचा नहीं कि इससे...' उथप्पा से बिगड़े विराट कोहली के रिश्ते, पूर्व क्रिकेटर ने खुद बताई वजह

हैडिन ने आगे कहा,

हमने श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कोचिंग दी थी. मुझे हैरानी हुई कि वह एशिया कप स्क्वॉड में शामिल नहीं हुए. मैं यह नहीं कह रहा कि बाकी खिलाड़ियों का चयन गलत है. बल्कि मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अय्यर ने टीम को शानदार तरीके से संभाला था. उन्होंने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया. पंजाब किंग्स की कप्तानी बहुत उम्दा ढंग से की. ऐसे खिलाड़ी के बाहर रहने के बावजूद भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन यह फैसला चौंकाने वाला है.

डिविलियर्स ने उठाए थे सवाल

दरअसल, साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर अय्यर के न चुने जाने पर सवाल उठाए थे. डिविलियर्स के मुताबिक पर्दे के पीछे कुछ जरूर चल रहा है. इसी पर गावस्कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. गावस्कर ने अपने स्पोर्टस्टार कॉलम में लिखा,

हैरान करने वाली बात यह है कि जिन विदेशी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में कोई योगदान नहीं दिया है और जिन्हें इसके बारे में बेहद कम जानकारी है, वे इस बहस में कूद पड़ते हैं. अपनी टिप्पणियों से वे आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. भले ही वे खिलाड़ी कितने भी महान क्यों न हों या भारत कितनी भी बार आ चुके हों, भारतीय टीम के चयन को लेकर उनका कोई अधिकार नहीं है.

बात अय्यर की करें तो फैंस भी उनके बाहर होने के फैसले से बेहद नाखुश हैं. 2024 में अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैम्पियन बनाया था. 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया. उनके 2025 आईपीएल आंकड़े भी गजब के रहे. 17 मैचों में 604 रन, औसत 50 से ऊपर. इसके बावजूद बीसीसीआई चयन समिति ने उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं दी. श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर होना अभी तक काफी चर्चित मुद्दा बना हुआ है. मीडिया से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक, हर कोई इस फैसले पर सवाल उठा रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी कौन संभालता है. भारत का पहला मैच 10 सितम्बर को यूएई से, दूसरा मैच 14 सितम्बर को पाकिस्तान से और आखिरी ग्रुप मैच 19 सितम्बर को ओमान से खेला जाएगा.

(ये खबर हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे अंकित ने लिखी है.)

वीडियो: 'गावस्कर होते तो पूरा भारत हिला देते', सचिन तेंदुलकर से नाराज पूर्व क्रिकेटर क्या बोले?

Advertisement