The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Boxing Day Test Sam Konstas reaction on bashing Jasprit Bumrah and fight with Virat Kohli INDvsAUS

मेलबर्न में आउट हो सैम कोंस्टास बोले- बुमराह को फिर मारूंगा, विराट तो...

सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू पर ही गदर काट दिया. उन्होंने मेलबर्न में भारतीय बोलर्स को चौतरफा धुना. मनचाहे अंदाज में रन बनाए. मैदान में कोहली ने स्लेज़ किया तो वहां भी अड़ गए. और अब कोंस्टास ने इन तमाम चीजों पर बात भी की है.

Advertisement
Sam Konstas, Virat Kohli
सैम कोंस्तास और कोहली मैदान में भिड़ गए थे (AP)
pic
सूरज पांडेय
26 दिसंबर 2024 (Published: 10:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सैम कोंस्टास. बॉक्सिंग डे के ब्रह्ममुहूर्त में भारतीय क्रिकेट जगत को दहलाने वाला युवा बल्लेबाज. 26 दिसंबर, गुरुवार उठे भारतीय क्रिकेट फ़ैन्स को इस युवा बल्लेबाज ने बहुत ज्यादा परेशान किया. कोंस्टास ने टेस्ट डेब्यू पर वनडे के अंदाज में बैटिंग की. और डेब्यू पर ही बता दिया कि वह लंबे वक्त के लिए यहां आए हैं.

कोंस्टास ने 65 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. उनकी बैटिंग के पूरे वक्त में भारतीय क्रिकेट से जुड़े सारे लोग बैकफ़ुट पर रहे. आउट होने के बाद इन्होंने ब्रॉडकास्टर्स से बात भी की. इस बातचीत के दौरान अपने डेब्यू पर कोंस्टास बोले,

‘एक सपना सच हुआ. लोगों की भीड़ देखिए. पूरा स्टेडियम भरा हुआ है. पैट कमिंस समेत सारे लड़कों ने बहुत सहयोग किया. एकदम घर जैसा लगा.’

कोंस्टास ने इस पारी के दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बोलर कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह पर खास कृपा दिखाई. इन्होंने बुमराह के खिलाफ़ 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. कोंस्टास ने बुमराह के खिलाफ़ रैंप शॉट के जरिए एक छक्का भी मारा. इस छक्के पर बहुत चर्चा हुई. कोंस्टास से भी इस पर पूछा गया. जवाब में वह बोले,

‘पहले से कोई प्लान नहीं था. बस अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलने का प्लान था. बुमराह निश्चित तौर पर वर्ल्ड क्लास बोलर हैं. उन पर प्रेशर डालने, उनकी टैक्टिक्स में बदलाव लाने का प्लान था.’

डेब्यू पर ही कोंस्टास को अपने हीरो विराट कोहली की स्लेज़िंग भी देखने को मिली. विराट कोहली ने चलते मैच के दौरान कोंस्टास पर अपने कंधे से वार किया. फिर दोनों प्लेयर्स के बीच बहस भी हुई. इस बारे में कोंस्टास बोले,

‘मुझे लगता है कि हम दोनों ही भावनाओं में आ गए. मुझे तो समझ भी नहीं आया. मैं अपने ग्लव्स सही कर रहा था. लेकिन क्रिकेट में ऐसा होता रहता है.’

कोंस्टास ने मैच के दौरान भी कैमरे से बात की थी. बुमराह के खिलाफ़ अपनी बैटिंग को मजेदार बताते हुए कोंस्टास बोले थे,

‘मैं उन्हें निशाने पर लेता रहूंगा. उम्मीद है कि वह फिर से वापस आएंगे. फिर देखते हैं कि क्या होगा.’

कोंस्टास के साथी उस्मान ख़्वाजा ने भी इस पारी में पचासा जड़ा. लंबे स्ट्रगल के बाद आखिरकार ख़्वाजा के बल्ले से रन निकले. इन्होंने 57 रन का योगदान दिया. मार्नस लाबुशेन ने भी बेहतरीन फ़िफ़्टी जड़ी.

वीडियो: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जसप्रीम बुमराह साथी खिलाड़ियों पर क्या बोले, किसे बचाया?

Advertisement