The Lallantop
Advertisement

रोहित ने बताया, मुंबई के तनुष को क्यों मिली अक्षर-कुलदीप पर वरीयता

मुंबई के तनुष कोटियान ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया से जुड़ रहे हैं. इनके सेलेक्शन के बाद लोगों ने तमाम सवाल किए. पूछा गया कि अक्षर या कुलदीप जैसे सीनियर को क्यों नहीं भेजा जा रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने इन सवालों के जवाब दिए हैं.

Advertisement
Rohit Sharma
तनुष कोटियान से प्रभावित हैं रोहित शर्मा (File)
pic
सूरज पांडेय
24 दिसंबर 2024 (Published: 12:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोमवार, 23 दिसंबर की शाम ख़बर आई कि BCCI ने रविचंद्रन अश्विन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. मुंबई के युवा ऑफ़ स्पिनर तनुष कोटियान को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला हुआ. और अब इस पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बात की है.

तनुष बीते कुछ वक्त से लगातार मुंबई की टीम का अहम हिस्सा हैं. उन्होंने मुंबई के लिए तक़रीबन हर फ़ॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है. अश्विन ने जब ऑस्ट्रेलिया के साथ बीच सीरीज़ से रिटायर होने का फैसला किया, तो BCCI ने उनकी जगह तनुष को भेजा. इस सेलेक्शन पर बात करते हुए कप्तान रोहित ने बताया कि तनुष को कुलदीप और अक्षर पर वरीयता क्यों मिली. रोहित बोले,

'हां, तनुष महीने भर पहले ए टीम के साथ यहीं थे. और (हंसते हुए) कुलदीप यादव, मुझे नहीं लगता कि उनके पास वीज़ा होगा. हम किसी ऐसे बंदे को चाहते थे जो यहां जल्दी से जल्दी आ सके. तनुष तैयार थे और वह यहां खेले भी थे. ऐसा नहीं है कि तनुष अच्छे नहीं हैं. उन्होंने बीते दो साल में डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से दिखाया है कि वह तैयार हैं. हम बस एक बैकअप चाहते थे. कि अगर मेलबर्न या सिडनी में दो स्पिनर्स खिलाने हों, तो हमारे पास बैकअप रहे.

जाहिर तौर पर कुलदीप 100 परसेंट फ़िट नहीं हैं. अभी-अभी उनका हार्निया का ऑपरेशन हुआ है. दूसरे ऑप्शंस में अक्षर पटेल अभी-अभी पिता बने हैं, वह यात्रा के लिए तैयार नहीं होंगे. इसलिए अभी हमारे लिए तनुष ही सही ऑप्शन थे. और उन्होंने निश्चित तौर पर घरेलू स्तर पर अपनी क्षमता दिखाई भी है.'

यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में नहीं रहेगा टीम इंडिया का HeadAche?

तनुष की तारीफ़ में रोहित आगे बोले,

'वह शायद बीते साल मुंबई के रणजी ट्रॉफ़ी जीतने के कारणों में से एक हैं. उन्होंने एक ऑल-राउंडर के रूप में बड़ी भूमिका निभाई. इसलिए, अगर हमें जरूरत पड़े तो वह एक बहुत अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. ऐसे में सारे एरियाज़ भी कवर रहेंगे.'

बता दें कि तनुष गेंद के साथ बल्ले से भी बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. इन्होंने मुंबई के लिए साल 2018 में फ़र्स्ट क्लास डेब्यू किया था. सिर्फ़ 20 साल की उम्र में आए तनुष ने अपनी पहली फ़र्स्ट क्लास पारी में दो विकेट निकाले. अभी तक उनके नाम 101 फ़र्स्ट क्लास विकेट्स हैं. साथ ही उन्होंने 1525 रन भी बनाए हुए हैं. इसमें दो शतक और 13 अर्ध-शतक शामिल हैं.

तनुष को बीती रणजी ट्रॉफ़ी में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. जहां उन्होंने 29 विकेट लेने के साथ, लगभग 42 की ऐवरेज़ से 502 रन भी जोड़े थे. इसमें एक शतक और पांच पचासे शामिल थे.

वीडियो: मुंबई इंडियंस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोहित शर्मा क्यो बोल गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement