The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Border gavaskar trophy full schedule india vs australia test series

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेडयूल जारी, फिर से गाबा का घमंड तोड़ेगी टीम इंडिया?

IND vs AUS के बीच Border-Gavaskar Test Series का शेड्यूल सामने आ चुका है. इस सीरीज़ का आयोजन साल के अंत में किया जाएगा. जहां अब चार की जगह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

Advertisement
Ind vs AUS, Border gavaskar schedule, Test match
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पिछले चार बार से टीम इंडिया रही है विजेता (फोटो: X)
pic
रविराज भारद्वाज
26 मार्च 2024 (Published: 03:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज 2024-25 (Border-Gavaskar Test Series) का शेड्यूल सामने आ चुका है. इस सीरीज़ का आयोजन साल के अंत में किया जाएगा. सीरीज की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों में है. करीब दो महीने लंबे इस दौरे का पहला मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा. पहला टेस्ट पर्थ (Perth) में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 26 मार्च को इस बात की जानकारी दी है.

टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से लेकर 7 जनवरी तक चलेगी. पर्थ के अलावा सीरीज के मुकाबले सिडनी, मेलबर्न, ब्रिसबेन और एडिलेड में खेले जाएंगे. एडिलेड ओवल में खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा. यह सीरीज का एकमात्र डे नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. जबकि ब्रिसबेन के गाबा ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. जहां टीम इंडिया ने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस बार से चार की जगह पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. साल 1991-92 के बाद पहला मौका होगा, जब इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

भारत के पक्ष में रिकॉर्ड

अभी तक कुल 16 बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है. जिसमें से टीम इंडिया को 10 बार जीत मिली है. जब 5 बार सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही है. वहीं 2003-04 में एक बार सीरीज ड्रॉ रही थी. पिछली चार बार्डर-गावस्कर सीरीज को भारत ने अपने नाम किया है. इसमें से दो बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत हासिल की है. साल 2023 में बॉर्डर गावस्कर सीरीज भारत में खेली गई थी. तब टीम इंडिया ने इसे 2-1 से अपने नाम किया था. जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए टूर्नामेंट को भी टीम इंडिया ने 2-1 से जीता था.

बताते चलें कि ये टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. पिछली बार का WTC फाइनल मैच इन्ही दोनों टीम्स के बीच खेला गया था. जहां पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया था.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने T20 क्रिकेट पर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरा तो केवल नाम...

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का पूरा शेड्यूल:

पहला टेस्ट : 22-26 नवंबर, पर्थ 
दूसरा टेस्ट : 6-10 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)
तीसरा टेस्ट : 14-18 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन 
चौथा टेस्ट : 26-30 दिसंबर, मेलबर्न 
पांचवा टेस्ट : 3-7 जनवरी, सिडनी 

वीडियो: संजू सैमसन की बैटिंग देख फ़ैन्स ने BCCI को क्यों सुना दिया?

Advertisement