तीसरे टेस्ट में भारत से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ये किनको ला रहा है?
वॉर्नर-पुकोव्स्की-एबॉट पर अपडेट्स.
Advertisement

Ashwin और Bumrah के आगे Smith-Labuschagne कुछ कर नहीं पा रहे, ऐसे में Australia को David Warner से बहुत उम्मीद है. (एपी फोटो)
# वापस आए विल
चोट से वापसी कर रहे पेसर सीन एबॉट को भी टीम में जगह मिल गई है. वॉर्नर की वापसी का अर्थ है कि वह टीम में सीधी एंट्री कर लेंगे. हालांकि पुकोव्स्की के लिए किसी को जगह खाली करनी होगी. विक्टोरिया के रहने वाले पुकोव्स्की ने शेफील्ड शील्ड सीजन में ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि वह मिडिल ऑर्डर में भी खेल चुके हैं.अगर पुकोव्स्की को ओपनिंग के लिए चुना गया तो मैथ्यू वेड नीचे बैटिंग करेंगे. ऐसे में लेफ्ट हैंडर ट्रेविस हेड को बाहर का रास्ता देखना होगा. इस सीरीज में उन्होंने अब तक 7, 38 और 17 रन ही बनाए हैं. इन बदलावों के बारे में क्रिकेट एयू के मुताबिक सेलेक्टर ट्रेवर हॉन्स ने कहा,Just in: Joe Burns has been dropped from the Australia squad for the final two Tests against India. David Warner and Will Pucovski have been included #AUSvIND pic.twitter.com/JgTegHKIt0
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 30, 2020
'विल वापसी के फाइनल स्टेज में हैं. पिछले कुछ दिनों से उनके अंदर कन्कशन का कोई लक्षण नहीं है. वह प्ले प्रोटोकॉल को पूरा करने और एक स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद सिडनी में खेलने के लिए फिट रहेंगे. जो बर्न्स को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है. वह BBL टीम ब्रिसबेन हीट के पास लौट जाएंगे. डेविड वॉर्नर की चोट से रिकवरी सही चल रही है. अभी सिडनी टेस्ट में सात दिन बाकी हैं. उन्हें खेलने का पूरा मौका दिया जाएगा. सीन भी सेलेक्शन के लिए तैयार हैं.'वॉर्नर इस हफ्ते मेलबर्न के नेट्स पर खेलते दिखे थे. अभी तक उनको सिडनी टेस्ट में खेलने के लिए तैयार नहीं बताया गया है. लेकिन कैप्टन टिम पेन को लगता है कि वह सही दिशा में बढ़ रहे हैं. आखिरी दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है. टिम पेन (कैप्टन), सीन एबॉट, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, मॉइसेज ऑनरिकेस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर.