The Lallantop
Advertisement

बोलने से कुछ... आगरकर के बयान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर का पलटवार

इंडिया-पाकिस्तान मैच का माहौल बन रहा.

Advertisement
Shadab Khan Virat Kohli INDvsPAK Asia Cup
विराट पाकिस्तानी पेसर्स को संभाल लेंगे (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
27 अगस्त 2023 (Updated: 27 अगस्त 2023, 10:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अजीत आगरकर, टीम इंडिया की सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन. हाल ही में इन्होंने एशिया कप की टीम अनाउंस की थी. और उस अनाउंसमेंट के दौरान एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस भी हुई. इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आगरकर से पाकिस्तानी पेसर्स पर सवाल हुआ था.

इस सवाल के जवाब में तथाकथित रूप से आगरकर ने विराट कोहली का नाम लिया. और अब इस बयान पर पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शादाब खान ने पलटवार किया है. शादाब ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ खत्म हुई वनडे सीरीज़ के बाद इस पर बात की.

उन्होंने सीरीज़ के आखिरी मैच में 42 रन देकर तीन विकेट निकाले. पाकिस्तान ने ये मैच 59 रन से जीता. मैच के बाद शादाब से आगरकर के कॉमेंट्स पर सवाल हुआ. जिसके जवाब में वह बोले,

'देखिए, ये उस दिन पर डिपेंड करता है. मैं या कोई और, या उनकी तरफ़ से कोई ऐसा बोल दे, तो बोलने से कुछ नहीं होता, कुछ चेंज नहीं होता. जब मैच होगा, मैच में जो चीजें नज़र आएंगी, असल चीज़ वही होती है.'

हालांकि, इस मसले पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया का दावा है कि आगरकर से पाकिस्तान की पेस बोलिंग से निपटने के प्लान पर सीधा सवाल ही नहीं हुआ था. हालांकि, अब मामला चाहे जो हो, चीजें मजेदार होती दिख रही हैं.

# INDvsPAK

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में होने वाले मैच की खूब चर्चा हो रही है. इस मैच को विराट कोहली वर्सेज पाकिस्तानी पेसर्स भी बताया जा रहा है. कोहली साल 2019 के बाद से ज्यादातर बार पाकिस्तान का सामना T20I मैचेज़ में ही कर रहे हैं. और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी बोलर्स को खूब धुना है.

वनडे फ़ॉर्मेट की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ़ उन्होंने 48.73 की ऐवरेज और 96 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं. इस बार भी भारत को कोहली से ऐसी ही बैटिंग की उम्मीद होगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट से पहले नंबर चार बैटर की खोज में परेशान है.

कई दिग्गज चाहते हैं कि विराट कोहली नंबर चार पर खेलें, तो कई लोग इसके खिलाफ़ हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल चोट से लौट आए हैं. अय्यर बीते कुछ वक्त से लगातार भारत के लिए नंबर चार पर खेलते आए हैं. और अगर वह फ़िट हुए तो निश्चित तौर पर नंबर चार के लिए दावेदारी पेश करेंगे. ऐसे में विराट अपनी फेवरेट, नंबर तीन पोजिशन पर खेलते दिख सकते हैं. जबकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे ही.

वीडियो: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े फ़ैन ग्रुप का इंटरव्यू!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement