The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • big threat to sanju samson for T20 World Cup Will he get chance in 4th match against new Zealand

संजू पर लटकी तलवार, क्या कीवियों के ख‍िलाफ मिले मौके को भुना पाएंगे?

Team India के सलामी बैटर Sanju Samson पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं. 28 जनवरी को India vs New Zealand के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. क्या वो इस मौके को भुना पाएंगे?

Advertisement
sanju samson, t20 world cup, t20 world cup 2026
संजू सैमसन पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे हैं. (फोटो-PTI)
pic
ओम प्रकाश
28 जनवरी 2026 (अपडेटेड: 28 जनवरी 2026, 04:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने लगातार 3 मुकाबले जीतकर सीरीज में निर्णायक बढ़त बना ली है. 'कीवियों' के खिलाफ चल रही सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग XI में उन्हीं प्लेयर्स को शामिल किया गया, जो वर्ल्ड कप में खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बहुत भरोसा था. पिछले तीन मैचों में उन्हें मौका दिया गया, लेकिन वह फ्लॉप रहे. इस परफॉर्मेंस का असर उनकी वर्ल्ड कप की तैयारियों पर पड़ सकता है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या संजू न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 में मिले मौके को भुना पाएंगे? 

सैमसन का फ्लॉप शो

संजू अटैकिंग किस्म के बल्लेबाज हैं. जिस दिन वह चलते हैं, छा जाते हैं. लेकिन मौजूदा टी20 सीरीज की बात की जाए तो वह आउट ऑफ फॉर्म दिखे. जिन तीन मैचों में उन्हें मौका मिला उनमें सिर्फ 16 रन स्कोर किए. गुवाहाटी में वह खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया है. उनके साथी लगातार रन बना रहे हैं. इससे संजू पर प्रेशर बढ़ रहा है. तिलक वर्मा की जगह आए ईशान किशन ने धुआंधार बैटिंग की है. अगर उन्हें चौथे मैच में मौका मिलता है, तो रन बनाने के लिए बेताब होंगे.

ये भी पढ़ें: 13 रन डिफेंड किए और इतिहास बन गया, जोगिंदर शर्मा का वो ओवर जिसे भारत कभी नहीं भूलेगा

ओपनिंग में सफल रहे संजू

संजू के टी20 इंटरनेशनल मैचों के स्टैट्स देखे जाएं, तो वह ओपनिंग में सबसे ज्यादा सफल रहे हैं. वैसे, वह नंबर 1 से लेकर नंबर 7 तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. जिन 18 मैचों में उन्होंने नंबर-1 पर बैटिंग की है, उनमें 565 रन स्कोर किए हैं. टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में संजू ने तीन सेंचुरी जड़ी हैं. लेकिन, ये सभी नंबर एक पर बल्लेबाजी करते हुए लगाईं. इसके बाद वह नंबर-4 और 5 पर सक्सेसफुल रहे. चौथे नंबर पर एक फिफ्टी सहित 213 रन बनाए. वहीं, पांचवें नंबर पर एक अर्धशतक सहित 138 रन स्कोर किए. लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ संजू को ओपनिंग में भी दिक्कत आ रही है.

चौथे टी20 में क्या बदल जाएगा स्लॉट?

टीम मैनेजमेंट को संजू की काबिलियत पर शक नहीं है. बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल सपोर्ट की बात कह चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप करीब है. इसलिए मैनेजमेंट भी ज्यादा रिस्क नहीं ले सकता. नए प्लेयर को ढलने में थोड़ी दिक्कत होगी. अगर उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे मैच में मौका मिलता है तो किस नंबर पर खेलेंगे? यह
बड़ा सवाल है. क्या उनका बैटिंग ऑर्डर बदला जाएगा? क्योंकि, टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को ओपनिंग में आजमाना चाहता है. अब संजू के पास सिर्फ दो मैच हैं. अगर वह साबित कर पाए तो ठीक है, नहीं तो फिर वर्ल्ड कप में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिल सकता है. 

वीडियो: विराट कोहली और रोहित शर्मा को हो सकता है नुकसान, BCCI हटा सकती है A+ कैटेगरी!

Advertisement

Advertisement

()