T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका! सबसे भरोसेमंद बैटर को अचानक करानी पड़ी सर्जरी
टीम इंडिया के नंबर 3 बैटर Tilak Varma को अचानक सर्जरी करानी पड़ी. 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप शुरू है. ऐसे में ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
.webp?width=210)
T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय है. लेकिन, इसी बीच, टीम इंडिया के लिए एक बड़ी टेंशन की खबर आई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बैटर तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हो गए हैं. चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें तत्काल सर्जरी भी करानी पड़ गई. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, तिलक की सर्जरी सफल रही है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की T20 सीरीज मिस कर सकते हैं. वो वर्ल्ड कप तक रिकवर नहीं हो पाए तो टीम इंडिया के लिए ये बड़े टेंशन की बात होगी. क्योंकि 7 फरवरी से भारत की अगुवाई में ही T20 वर्ल्ड कप शुरू होगा.
अचानक चोटिल हुए तिलकदरअसल, तिलक वर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए इन दिनों राजकोट में थे. इसी बीच, अचानक उन्हें टेस्टिकुलर पेन शुरू हो गया. उन्हें अचानक हॉस्पिटल ले जाया गया. स्कैन में पता चला कि उन्हें टेस्टिकुल टॉर्शन हो गया है, जिसके बाद उन्हें तुरंत सर्जरी करानी पड़ गई. खबर है कि उनकी सर्जरी सफल रही है और तिलक की हालत स्थिर है. हालांकि, वो मैदान पर कब तक वापसी कर सकते हैं, इसकी समय सीमा को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. लेकिन, एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें रिकवर करने में कम से कम एक महीना लग सकता है.
ये भी पढ़ें : ‘टीम की सुरक्षा जोखिम में…’, बांग्लादेश के खेल सलाहकार ने ICC पर बड़ा बयान दे दिया
न्यूजीलैंड सीरीज से हुए बाहरयानी ये तो साफ है कि तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. ये सीरीज वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपना कॉम्बिनेशन फाइनल करने के लिए बहुत जरूरी है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए ये बड़ा सिरदर्द का कारण बन सकता है. अब क्योंकि उनकी रिकवरी में एक माह लग सकता है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले उन्हें टीम में वापसी से पहले अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी. कुल मिलाकर उनके T20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने पर भी संकट मंडरा रहा है. अगर तिलक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
शानदार फॉर्म में थे तिलकतिलक वर्मा टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट में इस समय सबसे भरोसेमंद प्लेयर्स में से एक हैं. उनका हालिया फॉर्म भी शानदार है. अब तक 40 T20I मैचों में तिलक ने 1183 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान भी तिलक ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था. साथ ही एशिया कप के फाइनल में भी उनकी मैच जिताऊ पारी ने ही टीम को चैंपियन बनने में मदद किया था. उन्हें लेकर BCCI क्या अपडेट देता है, ये देखने लायक होगा. लेकिन, T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनकी ये चोट टीम के लिए बड़े सिरदर्द का कारण जरूर बन गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 21 जनवरी से T20I सीरीज खेलनी है. ये सीरीज वर्ल्ड कप के लिहाज से भी बहुत जरूरी है. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि इस सीरीज में अब तिलक की जगह मैनेजमेंट किसे टीम में जगह देता है. बहुत संभावना है कि ईशान किशन उनकी जगह इस सीरीज में नंबर तीन पर बैटिंग करे. मैनेजमेंट सूर्या को नंबर तीन और लोअर ऑर्डर में रिंकू सिंह के साथ जाने का भी फैसला ले सकता है.
वीडियो: तिलक वर्मा कितने नंबर पर खेलेंगे? गौतम गंभीर ने क्या फैसला लिया?

.webp?width=60)

