बेंगलुरु भगदड़: RCB मार्केटिंग हेड एयरपोर्ट से दबोचे गए, तीन और पर एक्शन
Karnataka के मुख्यमंत्री Siddaramaiah ने Bengaluru Stampede की जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपने का फैसला किया है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस माइकल कुन्हा इस घटना की जांच करेंगे.

RCB की विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ (Bengaluru Stampede) के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रॉयल चैलैंजर्स बेंगलुरु (RCB) के शीर्ष मार्केटिंग अधिकारी निखिल सोसले (Nikhil Sosale) भी शामिल हैं. उन्हें एयरपोर्ट जाते वक्त गिरफ्तार किया गया.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन और लोग इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट नेटवर्क से जुड़े हुए हैं. इनमें कंपनी के सीनियर इवेंट मैनेजर किरण कुमार और वाइस प्रेसिडेंट (बिजनेस अफेयर्स) सुनील मैथ्यू शामिल हैं. बेंगलुरु पुलिस ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के दो अधिकारियों (सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम) के घर पर भी दबिश दी. लेकिन वे नहीं मिले.
बेंगलुरु पुलिस ने 5 जून को RCB, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) प्रशासन के खिलाफ भगदड़ मामले में केस दर्ज किया था. राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुलिस को इनसे जुड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था.
इसके साथ ही सिद्धारमैया ने बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद, एडिशनल कमिश्नर (वेस्ट) विकास कुमार, DCP (सेंट्रल) शेखर एच टेक्कन्नावर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के कई पुलिस अधिकारियों को तत्काल सस्पेंड करने की घोषणा की थी.
कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए सिद्धारमैया ने बताया कि मंत्रिमंडल ने 4 जून को हुई त्रासदी की जांच एक सदस्यीय न्यायिक आयोग को सौंपने का फैसला किया है. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस माइकल कुन्हा इस घटना की जांच करेंगे. सीएम ने आगे बताया,
निखिल सोसले ने बिना अनुमति के निकाला विक्ट्री परेडहमने आयोग को 30 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. और राज्य के डीजीपी को निर्देश दिया है कि वो RCB, DNA इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और KSCA का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार करें.
निखिल सोसले ने ही पुलिस की अनुमति के बिना विधान सौधा से चिन्नास्वामी तक विक्ट्री परेड की घोषणा की थी. पुलिस के इनकार के बाद भी इससे संबंधित पोस्ट को हटाया नहीं गया, जिससे हजारों फैन्स गुमराह हुए.
RCB के हैंडल से दावा किया गया कि गेट नंबर 9 और 10 के पास दोपहर 1 बजे मुफ्त टिकट बांटे जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन इसके चलते वहां काफी भीड़ जमा हो गई. RCB द्वारा किए गए एक और पोस्ट में बताया गया कि स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से इंट्री मिलेगी, जिससे लोगों में और ज्यादा कंफ्यूजन हो गया.
निखिल सोसले के निर्देश पर कथित तौर पर DNA नेटवर्क ने स्टेडियम के 22 में से केवल 3 गेट (19, 20 और 22) खोले. ये सारी घोषणाएं RCB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से की गई, जिसकी निगरानी सोसले की टीम कर रही थी.
वीडियो: आरसीबी ने कैसे खत्म किया 18 साल का इंतजार, सुनील गावस्कर ने बता दिया