बेंगलुरु भगदड़: कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष का इस्तीफा, FIR में दोनों के नाम
Chinnaswamy Stadium Stampede के मद्देनजर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया. दोनों बेंगलुरु पुलिस की ओर से दर्ज की गई एक FIR में आरोपी हैं. दोनों की तरफ से अब क्या कहा गया है?
.webp?width=210)
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने इस्तीफा दे दिया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ (Bengaluru Stadium Stampede) के मामले में दोनों ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रिजाइन किया है. इस भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे.
न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें लिखा है,
बेंगलुरु पुलिस की FIR में आरोपी हैं दोनोंपिछले दो दिनों में अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुईं. हालांकि, इसमें हमारी भूमिका बहुत सीमित थी. लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के कारण हमने (ए शंकर और ई जयराम) KSCA के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस संबंध में KSCA के अध्यक्ष को पत्र लिखा गया है.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के मामले में तीन FIR दर्ज हुई हैं. बेंगलुरु पुलिस की ओर से दर्ज एक मामले में KSCA के शीर्ष अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों में ए शंकर और ई जयराम के अलावा KSCA के अध्यक्ष रघुराम भट का भी नाम है.
हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने KSCA के शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने 16 जून तक के लिए उनको अंतरिम संरक्षण दिया है. यानी कि इस तारीख तक उनको गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा.
जस्टिस एसआर कृष्ण कुमार ने निर्देश दिया कि KSCA के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के खिलाफ कोई ‘आकस्मिक कार्रवाई’ नहीं की जाएगी.
KSCA ने कोर्ट में दलील दी कि ये FIR जनता के आक्रोश और राज्य सरकार के दबाव से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि ये बिना सोचे समझे की गई और राजनीति से प्रेरित कार्रवाई थी. KSCA अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उनको दोषी ठहराने जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को मुआवजा देने के बाद भी उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की मुश्किलें बढ़ीं? बेंगलुरु भगदड़ मामले में पुलिस कंप्लेंट दर्ज
KSCA ने ही आयोजन कराया था3 जून को IPL 2025 में RCB की जीत के बाद, 4 जून को एक विक्ट्री परेड निकाली गई थी. RCB को 18 सालों के बाद पहली जीत मिली थी. KSCA ने RCB के खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए इस विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया था. इसी दौरान भगदड़ मची और लोग मारे गए.
वीडियो: बेंगलुरु भगदड़ के बाद कमिश्नर हुए सस्पेंड, हेड कास्टेबल ने ऐसे किया विरोध