The Lallantop
Advertisement

'ODI क्रिकेट का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है'... स्टोक्स के संन्यास के बाद क्या बोले दिग्गज?

विराट कोहली ने स्टोक्स की पोस्ट पर किया इमोशनल कमेंट.

Advertisement
BEN STOKES
स्टोक्स ने बदला इंग्लैंड क्रिकेट का इतिहास (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
19 जुलाई 2022 (Updated: 19 जुलाई 2022, 12:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेन स्टोक्स (Ben Stokes). क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक. इंग्लैंड क्रिकेट में उनकी अहमियत से हम सभी वाक़िफ हैं. लेकिन सोमवार, 18 जुलाई को अचानक स्टोक्स की ODI क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से हर कोई हैरान रह गया. स्टोक्स बस एक मैच और खेलकर वनडे को अलविदा कह देंगे. स्टोक्स का आखिरी मैच मंगलवार, 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ रॉयल लंदन इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला वनडे होगा.

भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज़ में भी स्टोक्स टीम का हिस्सा रहे थे. हालांकि इस सीरीज़ में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. स्टोक्स के वनडे करियर का सबसे यादगार लम्हा साल 2019 विश्व कप का फाइनल मैच था. जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को पहला वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. उन्हें इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.

31 वर्षीय बेन स्टोक्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास लेने की बात का ऐलान किया. स्टोक्स ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा,

‘मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मुकाबला मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. ये फैसला मेरे लिए काफी कठिन रहा है. मैंने अपने साथियों के साथ इंग्लैंड के लिए खेलते हुए हर एक क्षण का मज़ा लिया है. हमारा ये सफर बेहद शानदार रहा.’
 

दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं

स्टोक्स के इस फैसले ने कई दिग्गजों को भी हैरानी में डाल दिया. खेल में उनके योगदान के लिए सभी ने स्टोक्स की प्रशंसा की और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट के नीचे लिखा,

‘मैंने जितने खिलाड़ियों के खिलाफ़ खेला, उसमें आप सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं. रेस्पेक्ट.’

इंग्लैंड टीम में स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टोक्स की पोस्ट पर लिखा,

‘ये तस्वीर क्या शानदार है. दोस्त मंगलवार का आनंद लो.’

वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने भी ऑलराउंडर की पोस्ट पर कमेंट किया, 

‘बेहतरीन खिलाड़ी. मंगलवार का आनंद लें.’

वहीं इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने ट्वीट किया,

‘स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के फायदे के लिए निस्वार्थ भाव से फैसला किया है.’

पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट किया,

‘हम टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित थे लेकिन वनडे का भविष्य अनिश्चित दिख रहा है! भविष्य में हम कई क्रिकेटर्स को इस फॉर्मेट से दूर जाना पसंद करते हुए देख सकते हैं.’

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने ट्वीट किया,

'खिलाड़ी से बेहतर अपने शरीर की कोई नहीं सुनता. इंग्लैंड क्रिकेट को अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले इस महान खिलाड़ी ने एक निस्वार्थ फैसला लिया.'
 

अच्छा रहा वनडे करियर

बेन स्टोक्स ने साल 2011 में आयरलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. स्टोक्स ने 104 वनडे मुकाबलों में 2919 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 39.45 और स्ट्राइक रेट 95.27 का रहा. स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में तीन शतक भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने 74 विकेट भी चटकाए. जिस दौरान उनका औसत 41.8 और बेस्ट 61 रन देकर पांच विकेट रहा. भारत के खिलाफ़ हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में 0, 21 और 27 रन बनाए थे.

बाबर आजम ने कैसे दिया विराट का साथ?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement