The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI wishes umran malik a happy birthday as fans slams board for not selecting the pacer

उमरान मलिक को बर्थडे विश करते ही फ़ैन्स के गुस्से का शिकार हुई BCCI

आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहे हैं उमरान.

Advertisement
BCCI, Umran malik, Sanju samson
23 साल के हुए उमरान मलिक (File)
pic
रविराज भारद्वाज
22 नवंबर 2022 (Updated: 22 नवंबर 2022, 03:16 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उमरान मलिक (Umran Malik). टीम इंडिया के स्पीडस्टर. IPL में तहलका मचाने के बाद इंटरनेशनल टीम से अंदर-बाहर रहे उमरान, फिलहाल न्यूज़ीलैंड टूर पर टीम इंडिया के साथ हैं. लेकिन उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. मंगलवार, 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज़ का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है.

उमरान को इस मुकाबले में भी टीम में मौका नहीं दिया गया है. जिसको लेकर फ़ैन्स सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आज ही के दिन उमरान अपना 23वां जन्मदिन भी मना रहे हैं. ऐसे में BCCI ने भी ट्विटर पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. लेकिन इस ट्वीट को देख फ़ैन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने फास्ट बोलर को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर BCCI को खूब खरी-खोटी सुनाई.

# फैन्स ने BCCI से पूछे सवाल

BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उमरान मलिक की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

'टीम इंडिया की युवा पेस सनसनी उमरान मलिक को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.'

# Fans ने जताई नाराजगी

BCCI की ये पोस्ट फ़ैन्स को नागवार गुजरी. उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उमरान को मौके नहीं देने पर टीम मैनेजमेंट और बोर्ड की खूब आलोचना की. एक यूजर ने लिखा,

‘यंग टैलेंट को चांस दो, ना कि उन्हें सिर्फ पानी पिलाने के लिए ले जाओ. वर्ल्ड कप में रोहित और राहुल के लिए मनमर्जी करने का नतीजा आपने देख लिया.’

वहीं एक और यूजर ने लिखा,

‘भाई इसको टीम में सेलेक्ट करो ना यार.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘उमरान मलिक को मौका भी दोगे या सिर्फ सबको हैप्पी बर्थडे ही बोलते रहोगे.’

एक और यूजर ने लिखा,

‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें पर्याप्त मौके क्यों नहीं दिए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट में इंटरनल पॉलिटिक्स सभी चीजों से ऊपर है.’

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘बर्थडे विश करने की जगह अगर उन्हें टीम में मौका दे देते वो ज्यादा बेहतर रहता.’

T20 विश्व कप में टीम के साधारण प्रदर्शन के बाद से लगातार प्लेयर्स और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं. फ़ैन्स लगातार संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे युवा प्लेयर्स को मौका देने की बात कर रहे है. फ़ैन्स से लेकर क्रिकेट पंडितों तक, सबने भारतीय बोलिंग अटैक में उमरान मलिक को शामिल करने की मांग की, लेकिन वो पूरी T20I सीरीज़ के दौरान सिर्फ बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में फ़ैन्स BCCI की खूब आलोचना कर रहे हैं.

एन जगदीशन…पिता की सलाह ना मानते तो शायद बच जाता हिटमैन का रिकॉर्ड

Advertisement

Advertisement

()