पाकिस्तान वर्ल्डकप खेले या नहीं, PM शहबाज शरीफ ने मोहसिन नकवी से क्या कहा?
राजीव शुक्ला ने बताया कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया. वह बस नाटक कर रहे हैं कि उन्हें बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहे हैं. वह बस उस देश के लोगों को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं.
.webp?width=210)
बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से अपील की थी कि वो भारत में मैच नहीं खेलना चाहते इसलिए उनके मैच श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाएं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले लिया. BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने उसके इस फैसले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताया है. उनका कहना है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को ऐसा करने के लिए भड़काया है. राजीव शुक्ला ने बताया कि BCCI चाहता था कि बांग्लादेश भारत आए. उन्होंने सुरक्षा की गारंटी भी दी थी.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शुक्ला ने कहा,
हम चाहते थे कि वह खेलें. हमने उन्हें आश्वस्त किया था कि पूरी सुरक्षा दी जाएगी और किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. लेकिन उन्होंने यहां न खेलने का फैसला किया.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
बांग्लादेश की सरकार ने कहा कि वो अपनी टीम नहीं भेज सकते और मैच सिर्फ कोलंबो में ही होंगे. आखिरी समय में पूरा कार्यक्रम बदलना बहुत मुश्किल काम है, इसीलिए उसकी जगह स्कॉटलैंड को लेना पड़ा.
राजीव शुक्ला ने बताया कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया. वह बस ड्रामा कर रहे हैं कि वो बांग्लादेश को सपोर्ट कर रहे हैं जबकि वो बस उस देश के लोगों को गलत रास्ते पर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा,
पाकिस्तान उन्हें झूठा मोटिवेशन दे रहा है. पाकिस्तान इस मामले में बेवजह शामिल है. बांग्लादेश को गुमराह कर रहा है और उन्हें उकसा रहा है. पाकिस्तान उन्हें भड़काने में अहम भूमिका निभा रहा है. पाकिस्तान को यह सब नहीं करना चाहिए.
राजीव ने इतिहास याद दिलाते हुए कहा,
पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेशियों पर कितने अत्याचार किए. बांग्लादेशी जानते हैं कि देश के विभाजन के समय उनके साथ कितना अन्याय हुआ था. अब पाकिस्तान उनका भला करने का नाटक करके उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. उन्हें गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहा है. जो गलत है.
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कपः बांग्लादेश के लिए क्या कर गुजरेगा पाकिस्तान? बायकॉट के अलावा ये 3 ऑप्शन
मोहसिन नकवी ने भी दिया अपडेटवहीं पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एक्स पर पोस्ट करके बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की है. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला 30 जनवरी या एक फरवरी को लेगा. नकवी ने पोस्ट करते हुए लिखा,
मेरी प्रधानमंत्री के साथ लंबी बैठक हुई और मैंने उन्हें ICC मामले के बारे में बताया. उन्होंने निर्देश दिया कि हम सभी विकल्पों पर विचार करते हुए इसे सुलझाएं. यह तय हुआ कि आखिरी फैसला शुक्रवार या अगले सोमवार को लिया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने नकवी से कहा कि पाकिस्तान को बांग्लादेश को हर संभव मदद देनी चाहिए जिसे 7 फरवरी से शुरू होने वाले विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था.
बता दें कि 20 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को शामिल किया गया है. बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने मैच श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की थी लेकिन आईसीसी ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कोई भी पुख्ता खतरा मौजूद नहीं है.
वीडियो: भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को चुनौती दे दी?

.webp?width=60)

