The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCCI secretary Devajit Saikia to start a protest against ACC Chairperson Mohsin Naqvi for taking trophy along with him

नकवी नहीं पचा सकेंगे टीम इंडिया की ट्राॅफी, BCCI ने कर ली है इलाज करने की तैयारी

पाकिस्तान को Asia Cup Final 2025 में मिली हार के बाद, PCB अध्यक्ष Mohsin Naqvi ने बचकाना हरकत की. Team India ने उनसे ट्रॉफी लेने से मना किया तो वो ट्रॉफी लेकर होटल चले गए. इसे लेकर BCCI सेक्रेटरी ने स्पष्ट कर दिया है कि BCCI इस मामले को ऐसे नहीं जाने देने वाला है.

Advertisement
Mohsin Naqvi, IndvsPak, Team India
टीम इंडिया ने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना किया तो वो उसे अपने साथ होटल में ले गए. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
29 सितंबर 2025 (Updated: 29 सितंबर 2025, 12:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत के एशिया कप (Asia Cup) चैंपियन के बाद पाकिस्तानी क्र‍िकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष ने ऐसी हरकत की, जिसने सबको चौंका दिया है. फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद नकवी खुद ही विजेता ट्रॉफी लेकर चले गए. इस घटना से नाराज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसे बचकाना हरकत करार दिया है. साथ ही कहा है कि वे इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में विरोध दर्ज कराएंगे. यानी नकवी टीम इंडिया की ये ट्रॉफी नहीं पचा सकेंगे. BCCI ने उनका इलाज करने की पूरी तैयारी कर ली है.

BCCI सचिव ने नकवी पर क्या कहा?

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम पर बोर्ड का रुख स्पष्ट किया. सैकिया ने साफ किया कि भारतीय टीम का ट्रॉफी न लेने का फैसला सोचा-समझा था. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख होने के साथ-साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. यही कारण है कि टीम इंडिया ने उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करने का फैसला किया. सैकिया ने कहा,

हमने एसीसी अध्यक्ष से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था, क्योंकि वो पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि वह मेडल्स के साथ ट्रॉफी भी ले जाएंगे. 

उन्होंने आगे कहा कि टीम के इनकार के बाद नकवी का ट्रॉफी और मेडल को अपने होटल लेकर चले जाना 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-खेल भावना' वाला कदम है. BCCI सचिव ने कड़े शब्दों में कहा,

यह अप्रत्याशित  और बहुत ही बचकाना हरकत है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है  और गैर खेल भावना वाला कदम है. हम नवंबर के पहले सप्ताह में दुबई में होने वाली आगामी ICC बैठक में इसका पुरजोर विरोध करेंगे. हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल्स जल्द से जल्द भारत को लौटा दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें : Asia Cup की ट्रॉफी नहीं मिली तो क्या हुआ, टीम इंडिया ने जो जश्न मनाया पाकिस्तान भूल न पाएगा

टीम इंडिया ने लगाई जीत की है‍ट्रिक

इस विवाद के बावजूद, सैकिया ने एशिया कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब जीता. इसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की मैच-जिताऊ पारी खेली. सैकिया ने इसे लेकर कहा,

भारत ने ग्रुप स्टेज से फाइनल तक सभी सात मैच जीते. पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और अब फाइनल में हम पाकिस्तान से तीन बार भ‍िड़े. हमने तीनों बार पाकिस्तान को श‍िकस्त दी. यानी हमने पाकिस्तान को 3-0 से मात दी. 

वहीं, इस जीत को सैकिया ने ऑपरेशन किला बताया. उन्होंने आगे कहा, 

हमारे आर्म्ड फोर्सेज ने बॉर्डर क्षेत्र में जो कारनामा किया, अब दुबई में भी यही दोहराया गया है. यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक खास मोमेंट है. पहले ऑपरेशन सिंदूर हुआ, अब ऑपरेशन किला है. ये दुश्मन देश के लोगों की ओर से की गई बेतुकी हरकतों का करारा जवाब है. मुझे नहीं लगता कि दुबई में हुए फाइनल का इससे बेहतर जवाब हो सकता है.

खेल नीति पर सरकार का रुख स्पष्ट

पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद पाकिस्तान के साथ खेलने के फैसले पर हो रही आलोचना पर सैकिया ने कहा कि बोर्ड केंद्र सरकार की नीति का पालन कर रहा है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया,

BCCI द्विपक्षीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से नहीं खेलता है. लेकिन, अब सरकार ने कहा है कि एशिया कप जैसे मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में इंडियन टीम को खेलना होगा. अगर हम नहीं खेलेंगे तो हमारे फेडरेशन पर अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा बैन लग सकता है.

मैच में क्या हुआ?

वहीं, मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने एश‍िया कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा. इस दौरान तिलक वर्मा ने शानदार 69 रनों की नाबाद पारी खेली. पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गई थी. इस दौरान कुलदीप ने 4, जबकि बुमराह-अक्षर और वरुण ने दो-दो विकेट झटके थे. 

वहीं, टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत निराशाजनक रही. टीम ने महज 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन, इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन, फिर श‍िवम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. टीम इंडिया के लिए विनिंग शॉट रिंकू सिंह ने लगाया.

वीडियो: IND vs PAK फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर आकाश चोपड़ा ने उठाए सवाल

Advertisement

Advertisement

()