The Lallantop
Advertisement

रोहित के बाद अब बुमराह पर बड़ा अपडेट, इंग्लैंड दौरे पर उनको लेकर BCCI की प्लानिंग पता चल गई!

Indian Team के इंग्लैंड दौरे को लेकर एक बडा़ अपडेट है. Selectors किसी युवा प्लेयर को उप-कप्तान बनाना चाहते हैं. जिसे फ्यूचर के कैप्टन के तौर पर तैयार किया जा सके. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.

Advertisement
Jaspreet bumrah bcci risabh pant shubman gill
जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. (फाइल फोटो)
pic
आनंद कुमार
5 मई 2025 (Published: 11:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत जून के अंत में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड जाने वाला है. इस दौरे को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस दौरे पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लीडरशिप रोल में नहीं देख रही है. यानी उनकी जगह किसी और को उप-कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

BCCI के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 

हम ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं जो सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध हो. उसे ही उप-कप्तान की भूमिका दी जानी चाहिए. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह का पांचों मैच खेलना मुश्किल है. अलग-अलग मैचों के लिए हम अलग-अलग उप-कप्तान नहीं बनाना चाहते. ये बेहतर होगा कि कप्तान और उप-कप्तान का नाम तय रहे. और वो सभी पांच टेस्ट खेलें.

सेलेक्टर्स किसी युवा प्लेयर को उप-कप्तान बनाना चाहते हैं. जिसे फ्यूचर के कैप्टन के तौर पर तैयार किया जा सके. मौजूदा टेस्ट टीम के दो ही प्लेयर इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं. शुभमन गिल और ऋषभ पंत. गिल 25 साल के हैं. जबकि ऋषभ की उम्र 27 साल है. दूसरे रेगुलर प्लेयर्स विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा 30 की उम्र पार कर चुके हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल की उम्र 23 साल है. और लीडरशिप के लिहाज से वो काफी युवा हैं.

बोर्ड बुमराह के इंजरी रिकॉर्ड को लेकर भी चिंतित है. सिडनी टेस्ट के दौरान उनको पीठ में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह तीन महीने तक खेल से दूर रहे. आईपीएल के पहले हाफ में भी वो नहीं खेल पाए थे. इससे पहले भी उनको पीठ में इंजरी हुई थी. जिसके चलते उन्हें 11 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.

ये भी पढ़ें - 'विराट ने मेरे बेटे को अपने हाथों से...', बेेटे के प्रदर्शन को देख भावुक हुए पिता

पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने बुमराह को रिकवरी के लिए पर्याप्त समय देने की बात कही है. उन्होंने आईसीसी रिव्यू से बातचीत में कहा, 

मैं बुमराह के साथ काफी सावधान रहूंगा. मैं उन्हें एक बार में दो टेस्ट मैच खिलाता. और फिर ब्रेक देता. अगर वह अच्छा परफॉर्म करता है तो आप उसे पांच टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करेंगे. लेकिन यह उसके शरीर पर निर्भर करता है. आदर्श तौर पर उसे चार टेस्ट खिलाना चाहिए.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी. इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ‘ए’ टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. 

वीडियो: खेले तो ये एक चमत्कार होगा... जसप्रीत बुमराह की फ़िटनेस पर बड़ा अपडेट आया है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement