The Lallantop
Advertisement

IPL फ़्रैंचाइज़ का बढ़ा इंतजार, BCCI इस नियम को लेकर है परेशान!

IPL 2025 से पहले होने वाले ऑक्शन के नियमों का इंतजार बढ़ गया है. BCCI अभी भी नए नियमों पर कोई फैसला नहीं ले पाई है. रिपोर्ट्स का दावा है कि इन नियमों की घोषणा में अभी वक्त है.

Advertisement
MS Dhoni, Rishabh Pant
रिटेंशन के नए नियमों से होगा धोनी की टीम का फायदा? (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
13 सितंबर 2024 (Updated: 14 सितंबर 2024, 13:30 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 शुरू होने में थोड़ा वक्त है. लेकिन इससे पहले मेगा ऑक्शन होने हैं. और उससे पहले आएंगे रिटेंशन के नियम. जिससे पता चलेगा कि टीम्स ऑक्शन से पहले कितने प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं. क्रिकबज़ का दावा है कि रिटेंशन नियमों के सामने आने में अभी वक्त है.

कहा जा रहा है कि ये नियम महीने के अंत में सामने आ सकते हैं. 29 सितंबर को BCCI की सालाना जनरल मीटिंग (AGM)  होगी और इसी के आसपास नियमों को पब्लिक किया जा सकता है. ऐसी सूचना IPL फ़्रैंचाइज़ मालिकों और ऑफ़िशल्स को भेजी गई है.

बता दें कि AGM और IPL नियमों में कोई सीधा संबंध नहीं है, BCCI चाहे तो अगले कुछ दिनों में भी नियमों की घोषणा कर सकती है. इस मामले में ऑफ़िशल्स का मानना है कि नियमों की घोषणा होने में अभी 10 से 14 दिन लगेंगे. इस मामले में कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन फ़्रैंचाइज़ को इसका हिंट दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफ़ी में संजू का ऐसा खेल, फ़ैन्स परेशान हो बोले- नहीं चाहिए जस्टिस

इससे पहले, उम्मीद थी कि BCCI अगस्त के अंत तक पॉलिसी घोषित कर देगा. मुंबई में बीते महीने हुई मालिकों की मीटिंग में BCCI ऑफ़िशल्स ने ये बात कही थी. लेकिन जैसे-जैसे वक्त क़रीब आया, फ़्रैंचाइज़ ऑफ़िशल्स ने इस बारे में BCCI से बात की. तो पता चला कि अभी इस मामले में और डिले होगा.

हालांकि, फ़्रैंचाइज़ को इससे ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें अपने रिटेंशन से जुड़े फैसले लेने के लिए 15 नवंबर तक का वक्त मिलेगा. दिसंबर में होने वाले ऑक्शन में राइट टू मैच ऑप्शन भी रहेंगे, ऐसा माना जा रहा है.

ऐसा माना जा रहा है कि BCCI वाले रिटायर्ड इंटरनेशनल प्लेयर्स को अनकैप्ड मानने पर विचार कर रहे हैं. लेकिन इसका ऑक्शन पर्स पर ज्यादा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. चर्चा है कि इस पॉलिसी से सबसे ज्यादा फायदा चेन्नई सुपर किंग्स को होगा. इसके जरिए वो महेंद्र सिंह धोनी को कम दाम में अपने साथ जोड़े रख पाएंगे.

इस मामले में CSK का स्टैंड साफ है. उनका कहना है कि धोनी अगर अगला सीजन खेलना चाहते हैं, तो उन्हें रिटेन किया जाएगा. भले ही BCCI वाले सिर्फ़ दो रिटेंशन की ही परमिशन दें. अगर ऐसा कोई फैसला होता है तो और भी टीम्स का फायदा हो सकता है. जैसे सुनील नरेन ने आखिरी बार साल 2019 में कोई T20I मैच खेला था.

वीडियो: दलीप ट्रॉफी में BCCI ने खेल किया, India C से ऐसे जुड़े शतक लगाने वाले ईशान किशन!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement