'कार्टून की तरह खड़ा था', ट्रॉफी विवाद पर ACC बैठक में बोले मोहसिन नकवी, BCCI ने खूब सुनाया
इस मीटिंग में BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद रहे. एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल ACC के कार्यालय में ही रखी हुई है. यह अब भी साफ नहीं हुआ है भारत को यह ट्रॉफी कब दी जाएगी.
.webp?width=210)
भारत ने 30 सितंबर को हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल (Asian Cricket Council) की बैठक में ट्रॉफी विवाद को लेकर ACC के चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) के खिलाफ सख्त नाराजगी जाहिर की. भारत ने एशिया कप की विजेता ट्रॉफी न दिए जाने का कड़ा विरोध किया. 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ट्रॉफी जीती थी. हालांकि ट्रॉफी नहीं मिली. भारतीय टीम ने पाकिस्तान सरकार में मंत्री और पीसीबी अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.
इस मीटिंग में BCCI के वाइस प्रेजिडेंट राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद रहे. एशिया कप की ट्रॉफी फिलहाल ACC के कार्यालय में ही रखी हुई है. यह अब भी साफ नहीं हुआ है भारत को यह ट्रॉफी कब दी जाएगी.
पाकिस्तान पर बरसे राजीव शुक्लाइंडिया टुडे के मुताबिक राजीव शुक्ला ने बैठक में नकवी से कुछ सख्त सवाल पूछे. उन्होंने याद दिलाया कि यह ट्रॉफी ACC की है और नकवी निजी प्रॉपर्टी नहीं है कि वो इसे अपने होटल रूम में ले गए. राजीव शुक्ला ने साफ किया कि भारत को सही तरीके से यह ट्रॉफी दी जाए और ACC इस मामले की जांच करे.
मोहसिन नकवी ने रखा अपना पक्ष
इंडिया टुडे के नितिन श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद BCCI अधिकारियों और नकवी के बीच बहस हुई. नकवी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वो प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ‘कार्टून की तरह’ खड़े रहे. भारतीय टीम ने लिखित में यह नहीं दिया था कि वो नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसके बाद भी जब भारतीय बोर्ड के अधिकारी सवाल करते रहे तो नकवी ने कहा वो इस मुद्दे पर इस बैठक में नहीं बल्कि किसी और प्लेटफॉर्म पर बात करेंगे.
यह भी पढ़ें- एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए, कुलदीप ने राज बता दिया!
रिपोर्ट के मुताबिक मीटिंग में नकवी ने भारत को जीत के लिए बधाई तक नहीं दी. भारतीय प्रतिनिधि लगातार कहते रहे कि उन्हें ट्रॉफी दी जानी चाहिए. वो ACC के दफ्तर से भी ट्रॉफी लेने को तैयार थे. हालांकि नकवी इसके लिए भी तैयार नहीं हुए.
भारतीय टीम कर रही थी ट्रॉफी का इंतजार28 सितंबर को एशिया कप फाइनल जीतने के बाद 90 मिनट तक पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन शुरू नहीं हो पाया. भारतीय खिलाड़ी तुरंत मैदान पर आ गए थे और कुछ के साथ उनके परिवार भी थे. कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा, कोच गौतम गंभीर की पत्नी नताशा और बेटियां भी मैदान पर थे. भारतीय टीम ने पहले ही नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसे में जब फाइनल मैच के बाद नकवी पोडियम से नीचे उतरे और बाहर की ओर बढ़े तो ACC का स्टाफ ट्रॉफी लेकर उनके पीछे चलता बना. भारतीय खेमा ये देख हैरान रह गया.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच में स्लेजिंग और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर क्या बता गए तिलक वर्मा?