The Lallantop
Advertisement

रोहित टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं, BCCI ने तय कर लिया है!

BCCI ने टेस्ट क्रिकेट में Rohit Sharma के भविष्य को लेकर फैसला कर लिया है. शर्मा जून में भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. इस दौरान उनकी क्या भूमिका रहेगी बोर्ड ने ये भी साफ कर दिया है. वो कप्तान बने रहेंगे.

Advertisement
Rohit sharma ajit agarkar bcci ipl jaspreet bumrah
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी बनी रहेगी. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
27 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rohit Sharma टेस्ट टीम के कप्तान रहेंगे या नहीं. इसका फैसला हो गया. खबर है कि जून में पांच टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया जब इंग्लैंड दौरे पर होगी तो उसका नेतृत्व रोहित ही करेंगे. ऑस्ट्रेलिया की सीरीज़ के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि रेड बॉल क्रिकेट से रोहित शर्मा की छुट्टी हो सकती है. क्योंकि हालिया कुछ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान और बैटर पूरी तरह से फेल रहे थे. लेकिन BCCI ने फिलहाल के लिए इन कयासों पर विराम लगा दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे. भारत साल 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले दो टेस्ट सीरीज में बेहद साधारण रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी सरजमीं पर भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इन दोनों सीरीज में रोहित बल्ले के साथ भी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे थे.

रोहित शर्मा ने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच खेले गए 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 164 रन बनाए हैं. इसमें उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा भी शामिल है, जहां उन्होंने 6.2 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए थे. यह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए किसी भी कप्तान के लिए अब तक का सबसे खराब औसत है. फॉर्म की तलाश में जनवरी के आखिर में उन्होंने मुंबई के लिए रणजी मैच भी खेला. लेकिन खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा. जम्मू कश्मीर के खिलाफ दो इनिंग्स में रोहित 31 रन ही जोड़ पाए.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर नजर रखी जाएगी. वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं. स्टार तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं हैं.

ये भी पढ़े - गांगुली ने रोहित शर्मा को और जिम्मेदारी उठाने को क्यों कह दिया?

रिपोर्ट ये भी है कि इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली टीम कैसी होगी. इसका इशारा आईपीएल 2025 के आखिरी हफ्ते में मिलेगा जब सेलेक्शन कमिटी के मुखिया अजीत आगरकर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय अभ्यास मैचों के लिए इंडिया ए टीम का सेलेक्शन करेंगे. ये मैच टेस्ट सीरीज शुरू होने के पहले खेले जाएंगे. 

इस टीम में भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा. BCCI की रणनीति टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें तैयारी का मौका देना है. बोर्ड से जुड़े एक सूत्र के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL नॉकआउट मुकाबले से पहले या तुरंत बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले प्लेयर्स की तस्वीर साफ हो जाएगी. IPL 2025 में प्लेऑफ मुकाबले 20, 21  और 23 मई को खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

वीडियो: रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को सब बता गए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement