The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BCB announced schedule for hosting Team India for Bilateral Series

जानलेवा हो चुके बांग्लादेश जाएगी टीम इंडिया?

BCB ने 2 जनवरी को एलान किया कि वो सितंबर में भारतीय टीम की मेज़बानी करेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, ये देखने लायक होगा कि इसे लेकर BCCI क्या फैसला करता है?

Advertisement
Team India, BCB, Bangladesh vs India
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया का शेड्यूल जारी किया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
2 जनवरी 2026 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय क्रिकेट टीम का 2025 में बांग्लादेश दौरा रद्द हो गया था. इसी को लेकर अब BCB ने इस साल के लिए संशोधि‍त शेड्यूल जारी कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने 2 जनवरी को एलान किया कि वो सितंबर में भारतीय टीम की मेज़बानी करेगा. भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इस दौरे को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है. बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में ये देखने लायक होगा कि BCCI इस दौरे पर सहमति जताता है या नहीं.

1 सितंबर से शुरू होगी सीरीज

BCCI भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही अपनी टीम को बांग्लादेश भेज सकता है. बीसीबी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वनडे सीरीज के मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को, जबकि टी20I सीरीज के मुकाबले 9, 12 और 13 सितंबर को शेड्यूल किए गए हैं. मैचों के वेन्यूज की जानकारी अभी नहीं दी गई है. अगर भारत सरकार ने इस दौरे को मंजूरी दी, तो ही टीम इंडिया 28 अगस्त को बांग्लादेश पहुंचेगी.

भारतीय टीम को पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करना था. लेकिन, यह छह मैचों की वॉइट-बॉल सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. इसकी वजह शेड्यूलिंग से जुड़ी दिक्कतें बताई गई थीं. उस समय BCCI ने कहा था कि दोनों बोर्डों ने आपसी सहमति से अगस्त 2025 में होने वाली 3 वनडे और इतनी ही T20I मैचों की सीरीज को सितंबर 2026 तक टालने का फैसला किया है. ताकि दोनों टीमों के इंटरनेशनल कार्यक्रमों में संतुलन बना रहे.

ये भी पढ़ें : अश्विन का दावा- T20 वर्ल्ड कप कोई नहीं देखेगा, वजह सुन आप भी सोच में पड़ जाएंगे!

बीसीबी ने तब यह भी कहा था कि वो सितंबर 2026 में भारत की मेजबानी के लिए उत्सुक है. उन्होंने साथ ही ये कहा भी था कि इस सीरीज़ की संशोधित तारीखें और कार्यक्रम सही समय पर घोषित किए जाएंगे. BCB के अनुसार, वो आगामी सीजन में बाईलेटरल सीरीज के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. बीसीबी ने कहा कि यह तय कार्यक्रम बांग्लादेश में पूरे सीजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सुनिश्चित करता है. साथ ही फैन्स को अपने घर पर उच्च स्तरीय क्रिकेट देखने का मौका देगा.

मुस्ताफिजुर भी सुर्खि‍यों में हैं

इसी बीच, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी काफी सुर्खियों में हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने IPL 2026 के लिए हुई मिनी नीलामी के दौरान उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था. नीलामी के बाद केकेआर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इसे लेकर कुछ नेताओं और साधु-संतों ने मांग की है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी के IPL में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाया जाए. 

वीडियो: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

Advertisement

Advertisement

()