The Lallantop
Advertisement

बांग्लादेश टीम ने अपने 'धोनी' को ही वर्ल्डकप टीम से बाहर कर दिया!

बांग्लादेश टीम का सबसे अनुभवी प्लेयर वर्ल्ड कप से बाहर.

Advertisement
MS Dhoni like Mahmudullah dropped from Bangladesh squad for T20 World Cup
बांग्लादेश के खिलाफ़ खेलते एमएस धोनी (फाइल फोटो)
pic
पुनीत त्रिपाठी
15 सितंबर 2022 (Updated: 15 सितंबर 2022, 06:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में एशिया कप के खराब प्रदर्शन के बाद कई सारे बदलाव किए गए हैं. लेकिन जिस खिलाड़ी के टीम से ड्रॉप होने की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है वो हैं महमूदुल्लाह रियाद. महमूदुल्लाह बांग्लादेश के सबसे अनुभवी क्रिकेटर्स में से एक हैं और सालों से उनके लिए फिनिशर की भूमिका में रहे हैं. महमूदुल्लाह के अलावा टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में बल्लेबाज़ नज़मुल हुसैन और लिटन दास जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

हाल में UAE में खत्म हुए एशिया कप 2022 में बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एशिया कप के ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को पहले अफ़ग़ानिस्तान ने और फिर श्रीलंका ने हराया. पहले मैच में टीम 127 रन ही बना सकी. अफ़ग़ानिस्तान ने 128 रन के टार्गेट को आसानी से चेज़ कर लिया. अगले मैच में बांग्लादेश ने 183 रन बनाए लेकिन इस मैच में उनकी बॉलिंग नहीं चली. श्रीलंका ने चार बॉल रहते हुए 184 रन बना दिए. यानि बीते टूर्नामेंट में ना तो बांग्लादेश की बॉलिंग चली और ना ही बैटिंग. 

ऐसे प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की टीम में बदलाव दिखने तय थे. वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से पहले से ही महमूदुल्लाह की जगह पर लगातार सवाल उठ रहे थे. महमूदुल्लाह की हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रही है. 36 साल के इस बैट्समैन ने 2022 में आठ मैच में सिर्फ 151 रन बनाए हैं.

पूर्व इंडियन क्रिकेटर और हाल में बांग्लादेश की T20 टीम के साथ बतौर कंसल्टेंट जुड़े श्रीधरन श्रीराम ने महमूदुल्लाह के ड्रॉप होने पर espn cricinfo से बात की. इस बातचीत के दौरान श्रीराम ने कहा -

‘ये कोई आसान बात नहीं थी - वो बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच खेल चुके हैं. मैं उनकी बहुत कद्र करता हूं. कुछ लोग सोच रहे होंगे कि मेरा दिमाग खराब है कि मैंने ये बातचीत की. पर मुझे लगता है ये बातचीत अच्छी रही.’

श्रीराम ने इस बातचीत में महमूदुल्लाह की तुलना भारतीय दिग्गज एमएस धोनी से कर दी. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को भविष्य की ओर देखते हुए एक प्लान बनाना चाहिए. मैंने हमेशा से महमूदुल्लाह का रोल टीम में एमएस धोनी जैसा देखा. वो नंबर छह पर बैटिंग करते हैं, जैसा धोनी इंडिया के लिए करते थे. उन्होंने इस टीम के लिए कई मैच जिताए हैं. धोनी भी हमेशा के लिए नहीं खेल सकते, हैं न?’

श्रीराम ने आगे कहा -

‘आपको ये प्लान करना होता है, कि इसके बाद कौन? मेरे हिसाब से यही सही वक्त था जब हम सोचें कि महमूदुल्लाह की जगह कौन ले सकता है. आपको ऐसा कोई प्लेयर चाहिए. जब तक हम प्लेयर्स को इस रोल में खेलने का मौका नहीं देते, हम उन्हें नहीं ढूंढ पाएंगे.’

महमूदुल्लाह के अलावा अगर टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो नज़मुल के साथ लिटन दास, नूरुल हसन और यासिर अली की वापसी हुई है. ये तीन प्लेयर्स इंजरी के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया में होने वाला T20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. बांग्लादेश ग्रुप 2 में है. जिसमें उनके साथ भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका शामिल हैं.

बांग्लादेश की T20 वर्ल्ड कप टीम:

शाकिब अल हसन (कैप्टन), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, अफीफ होसैन, मोसाद्देक होसैन, लिटोन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दिन, तस्किन अहमद, इबादोत होसैन, हसन महमूद, नसुम अहमद, नजमुज होसैन

T20 के लिए हुआ टीम इंडिया का सेलेक्शन लेकिन क्यों ट्रेंड हो रहा #AntiMuslimTeamIndia?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement