The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Bangladesh pacer Mustafizur Rahman unlikely to get any compensation loses Rs 9.2 crore KKR deal

करोड़ों में बिकने के बाद KKR से बाहर हुए मुस्तफिजुर रहमान को मुआवजा मिलेगा?

मुस्तफिजुर ने न तो अपनी इच्छा से नाम वापस लिया और न ही उन पर किसी गलत काम का आरोप लगाया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि मौजूदा इंश्योरेंस फ्रेमवर्क में मुस्तफिजुर के मुआवजे के लिए बहुत कम गुंजाइश है.

Advertisement
musrfizur rahman, ipl 2026, cricket news
मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
6 जनवरी 2026 (Updated: 6 जनवरी 2026, 04:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustfizur Rahman) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रिलीज कर दिया. KKR ने BCCI के कहने पर मुस्तफिजुर को लेकर ये फैसला किया. इसके बाद से सवाल उठ रहे थे कि क्या मुस्तफिजुर को कोई मुआवजा मिलेगा. अब खबर सामने आई है कि मुस्तफिजुर को BCCI या फ्रेंचाइजी से कोई भी मुआवजा मिलने की उम्मीद नहीं है.

मुुस्तफिजुर को मुआवजा मिलने की उम्मीद नहीं

मुस्तफिजुर ने न तो अपनी इच्छा से नाम वापस लिया और न ही उन पर किसी गलत काम का आरोप लगाया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि मौजूदा इंश्योरेंस फ्रेमवर्क में मुस्तफिजुर के मुआवजे के लिए बहुत कम गुंजाइश है. IPL से जुड़े एक जानकार सूत्र ने न्यूज एंजेसी को बताया,

IPL के सभी खिलाड़ियों की सैलरी का इंश्योरेंस होता है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के मामले में, अगर वह कैंप शिविर में शामिल होने के बाद या टूर्नामेंट के दौरान घायल हो जाते हैं तो आमतौर पर फ्रेंचाइजी भुगतान करती है. आम तौर पर 50 प्रतिशत तक का भुगतान इश्योरेंस से किया जाता है. यह भारत के उन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्स क्रिकेटरर्स के लिए बेहतर है जो चोटिल हो जाते हैं क्योंकि आमतौर पर उनका भुगतान बीसीसीआई करता है.

हालांकि मुस्तफिजुर का मामला इंश्योरेंस के सामान्य नियमों के अंतर्गत नहीं आता है. उन्हें चोट या लीग में भाग लेने से जुड़े क्रिकेट संबंधी किसी कारण से टीम से नहीं निकाला गया, इसलिए KKR उन्हें किसी भी तरह की मुआवजा राशि का भुगतान करने के लिए बाध्य नहीं है. बीसीबी ने IPL में भाग लेने के लिए मुस्तफिजुर को दिया एनओसी भी वापस ले लिया है, जिससे उनका मामला और कमजोर पड़ गया है.

यह भी पढ़ें- 'हमें भी मीडिया से पता चला', मुस्तफिजुर के रिलीज होने पर IPL अधिकारी भी हैरान! 

मामले को लेकर एक सूत्र ने कहा,

वर्तमान स्थिति में जो कुछ हुआ वह इंश्योरेंस के दायरे में नहीं आता है और इसलिए KKR पर एक पैसा भी भुगतान करने का कोई आधिकारिक जिम्मेदारी नहीं है. मुस्तफिजुर के पास अधिक विकल्प नहीं है. IPL भारतीय कानून के दायरे में आता है. कोई भी विदेशी क्रिकेटर कानूनी कार्रवाई करने की स्थिति से नहीं गुजरना चाहेगा या खेल पंचाट (सीएएस) का सहारा नहीं लेना चाहेगा.

मुस्तफिजुर के लिए बांग्लादेश ने लिया स्टैंड

KKR ने मुस्तफिजुर को IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ चली कड़ी बोली प्रक्रिया के बाद 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब बीसीसीआई के कहने पर KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया है. बोर्ड ने अपने इस फैसले का कोई विशेष कारण नहीं बताया. केवल इतना कहा कि ‘चारों तरफ घट रहे घटनाक्रमों’ के कारण यह जरूरी हो गया था. 

बोर्ड ने भले साफ कुछ नहीं कहा. लेकिन ये बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमलों के बाद भारत में पैदा हुए राजनीतिक संकट की ओर इशारा करता है.

इसके बाद बांग्लादेश ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार दिया. बांग्लादेश को अपने सभी लीग मैच भारत में खेलने हैं. टीम अपने तीन लीग मैच कोलकाता में खेलेगी, जबकि उसका एक मुकाबला मुंबई है. बांग्लादेश चाहता है कि उनके वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं. उन्होंने इसके लिए आईसीसी से भी बात की है. साथ ही अपने देश में IPL के मैच और प्रमोशन को भी अनिश्चित तौर पर बैन कर दिया है.

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement

Advertisement

()