The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Bangladesh board says ICC willing to address concerns on playing T20 World Cup in India

क्या ICC ने अल्टीमेटम दे दिया है? BCB ने बताई पूरी बात

बीसीबी ने कहा था भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है. इसलिए वह चाहते हैं कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में हो. यह कदम बांग्लादेशी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हटाए जाने के बाद उठाया गया.

Advertisement
bangladesh, t20 world cup, cricket news
बांग्लादेश ने पुष्टि नहीं की है कि वह भारत आएगा या नहीं. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
7 जनवरी 2026 (Published: 02:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया है कि ICC ने उनकी सारी शिकायतों का संज्ञान लिया है. बोर्ड नहीं चाहता कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup) के मैच भारत में खेले. उन्होंने ICC से मैच शिफ्ट करने की अपील की थी. बोर्ड ने बताया कि ICC ने खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी दी है. साथ ही साथ बोर्ड ने यह बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें लेकर किए जा रहे दावे भी गलत हैं. उन्हें बोर्ड ने किसी तरह का अल्टीमेटम नहीं दिया है. हालांकि, आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी या नहीं.

बांग्लादेश का आधिकारिक बयान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा,  

आईसीसी ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम की पूर्ण और बिना किसी परेशानी के भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. आईसीसी ने हमारी ओर से उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए बीसीबी के साथ मिलकर काम करने की बात कही है और आश्वासन दिया है कि बोर्ड के सुझावों का स्वागत किया जाएगा. आयोजन के लिए सुरक्षा योजना में हमारी चिंताओं का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : ICC ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम, भारत में खेलो वरना…!

7 जनवरी को कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अल्टीमेटम दिया है. अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगा तो उन्हें अपने अंक खोने पड़ेंगे. हालांकि, बोर्ड ने आधिकारिक बयान में बताया कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा,

बीसीबी ने मीडिया में छपी कुछ रिपोर्ट्स का भी संज्ञान लिया है, जिनमें यह सुझाव दिया गया है कि बोर्ड को इस संबंध में अल्टीमेटम जारी किया गया है. बीसीबी स्पष्ट रूप से कहता है कि ऐसे दावे पूरी तरह से झूठे, निराधार हैं और आईसीसी ने अपनी ओर से ऐसा कुछ नहीं कहा है.

बोर्ड ने यह भी कहा कि उनके लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा ही सबसे ऊपर है. बयान में कहा,

बोर्ड आईसीसी और आयोजन अधिकारियों के साथ पेशेवर तरीके से बातचीत जारी रखेगा. ताकि एक ऐसा समाधान निकाला जा सके, जो आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 में टीम की सफल भागीदारी सुनिश्चित करे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के लिए बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की सुरक्षा, संरक्षा और भलाई प्राथमिकता है.

क्या है पूरा मुद्दा?

बीसीबी ने कहा था भारत में उनके खिलाड़ियों की सुरक्षा की गारंटी नहीं है. इसलिए वह चाहते हैं कि बांग्लादेश के मैच श्रीलंका में हों. यह कदम बांग्लादेशी लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से हटाए जाने के बाद उठाया गया. रहमान को आईपीएल 2026 मिनी-नीलामी में 9.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. हालांकि, बांग्लादेश और भारत के बीच राजनीतिक रिश्तों में आए तनाव के बाद BCCI के कहने पर केकेआर ने रहमान को रिलीज कर दिया था.  

वीडियो: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीटिंग में क्या फैसला लिया गया?

Advertisement

Advertisement

()