Asia Cup: श्रीलंका ने जीत से की शुरुआत, पहले मैच में बांग्लादेश को दी मात
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. श्रीलंका ने यह लक्ष्य 14.4 ओवर में चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.

एशिया में भारत और पाकिस्तान के बाद एशिया में जिस राइवलरी की चर्चा होती है वो श्रीलंका और बांग्लादेश. एशिया कप में जब दोनों का सामना हुआ तो श्रीलंका की टीम भारी पड़ी और बांग्लादेश को मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 139 रन बनाए थे. श्रीलंका ने यह लक्ष्य 14.4 ओवर में चार विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 6 विकेट की इस जीत के साथ श्रीलंका ने दो अहम अंक हासिल कर लिए हैं. टीम को अब हॉन्गकॉन्ग और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
श्रीलंका की आसान जीत140 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी. कुसल मेंडिस केवल तीन ही रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद पाथुम निसांका और कामिल मिश्रा ने अच्छी साझेदारी की. 108 के स्कोर पर निसांका अर्धशतक लगाकर मेहदी हसन की गेंद पर ही आउट हुए. कुसल परेरा इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. दासुम शानाका भी हसन शाकिब की गेंद पर मुस्तफिजुर को कैच दे बैठे.
हालांकि तब टीम जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी और बांग्लादेश के लिए इन विकेट अहमियत बहुत ज्यादा नहीं रह गई थी. चरित असलांका और कामिल मिश्रा ने श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
बांग्लादेश की शुरुआत थी बेहद खराबबांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही थी. नुवान तुषारा ने पहले ओवर में तंजीद हसन तमीम (0) को आउट किया. इसके बाद अगले ही ओवर में दुष्मंता चामीरा ने परवेज इमोन (0) को पवेलियन भेजा. बांग्लादेश का रन का खाता खुला भी नहीं था और उन्होंने अपने ओपनर्स का विकेट खो दिया. इसके बाद बांग्लादेश की टीम पूरे समय दबाव में दिखाई दी.पांचवें ओवर में डीप स्क्वेयर लेग से कामिल मिशारा के सटीक थ्रो पर तौहीद ह्र्दय (आठ) रन आउट हो गए.
जाकिर को मिला जीवनदानपावरप्ले के आखिरी ओवर में लिटन दास ने दासुन शनाका को तीन चौके लगाये और बांग्लादेशी फैंस को मुस्कुराने का मौका दिया. आठवें ओवर में हसरंगा ने मेहदी को एलबीडब्ल्यू किया जो कि केवल 9 ही रन बना सके थे. जाकिर को दसवें ओवर में जीवनदान मिला जब वो एक गुगली पर चकमा खा गए और गेंद आफ स्टम्प पर जा लगी. स्टंप्स की लाइट तो जल गई लेकिन गिल्लियां नहीं गिरने से वह बच गए.
हसरंगा ने इसके एक गेंद बाद दास को 28 के स्कोर पर विकेट के पीछे लपकवाया. गेंद को स्वीप करने के प्रयास में वह विकेटकीपर कुसल मेंडिस को कैच दे बैठे. इसके बाद शमीम और जाकिर ने सूझबूझ के साथ खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
वीडियो: T20 में 304 रन ठोककर इंग्लैंड ने भारत का ये रिकॉर्ड तोड़ डाला, अब बस नेपाल-जिम्बाम्ब्वे आगे