The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • BAN vs SA Ripon Mondol and Tshepo Ntuli ugly fight on field viral video

हेलमेट खींचा, बॉल दे मारी...साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के मैच में बस सिर नहीं फूटे!

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच एक मैच में रिपन मंडल और त्शेपो न्तुली के बीच मैदान पर हाथापाई हो गई. इस घटना का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement
ind vs ban,cricket news, sports news
मैच के दौरान हाथापाई पर उतरे खिलाड़ी. (Photo- Screengrab)
pic
रिया कसाना
29 मई 2025 (Updated: 29 मई 2025, 06:22 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट के मैदान पर कहा-सुनी होना, स्लेजिंग होना एक आम बात है. लेकिन ऐसे बहुत कम मौके होते हैं, जब खिलाड़ी मार-पीट पर उतर आए. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (Bangladesh vs South Africa) के प्लेयर्स के बीच कुछ ऐसा ही देखने को मिला. हालांकि ये मैच एमर्जिंग टीमों के बीच अनऑफिशियल टेस्ट मैच था. जहां दो खिलाड़ियों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मार-पीट तक पहुंच गया. अंपायर्स के बीच में आने के बावजूद खिलाड़ी पीछे नहीं हटे और बड़ा विवाद खड़ा हो गया. 

ये वाकया बांग्लादेश के रिपन मंडल और साउथ अफ्रीका के त्शेपो न्तुली के बीच हुआ. दरअसल, मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पारी के 105वें ओवर में न्तुली गेंदबाजी करने आए. रिपन मॉनडोल ने ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. छक्का लगाने के बाद रिपन साथी खिलाड़ी के पास जा रहे थे, तभी न्तुली सामने से आए भिड़ गए. न्तुली ने धक्का दिया तो रिपन भी आगे आकर उनसे भि़ड़ गए.

न्तुली ने खींचा रिपन का हेलमेट

इस बीच न्तुली ने हेलमेट को पकड़ा और जोर-जोर से खींचने लगे. इसके बाद रिपन ने उन्हें बल्ला दिखाया. अंपायर्स ने आकर दोनों को अलग करने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. न्तुली फिर भी रिपन का हेलमेट को पकड़ते नजर आए. फिर बाकी खिलाड़ी आए और उन्होंने दोनों को दूर किया.

यह भी पढ़ें - रोहित-विराट के रिटायरमेंट पर BCCI को चेतेश्वर पुजारा की बात जरूर सुननी चाहिए

लड़ाई के बाद भी नहीं थमा मामला

इसके बाद भी चीजें ठीक नहीं हुई . तीन गेंद बाद, रिपन ने एक गेंद को डिफेंड किया. न्तुली ने गेंद को पकड़ा और रिपन के पास ही फेंक दी. जिसे रिपन ने बल्ले से डिफेंड किया. मैच रेफरी इस घटना की रिपोर्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट साउथ अफ्रीका को सौंपेंगे. सजा के तौर पर दोनों खिलाड़ियों को निलंबित किया जा सकता है.

वीडियो: ऐसा होगा प्लेऑफ का शेड्यूल, जितेश की पारी ने RCB की मौज करा दी

Advertisement