The Lallantop
Advertisement

क्या चेन्नई सुपरकिंग्स बॉल टेंपरिंग से मैच जीती? इस वीडियो को देख मुंबई फैन्स ने सवाल खड़े किए

IPL CSK vs MI: रविवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में Chennai Super Kings ने Mumbai Indians को हरा दिया. इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैन्स ने आरोप लगाया कि चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने बॉल टेंपरिंग का सहारा लेकर ये जीत हासिल की. क्या है ये मामला?

Advertisement
IPL CSK vs MI, Ball Tampering
चेन्नई सुपरकिंग्स पर लगा बॉल टेंपरिंग का आरोप. (PTI)
pic
मौ. जिशान
24 मार्च 2025 (Published: 06:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग का जिन्न एक बार फिर बाहर निकल आया है. क्रिकेट फैन्स ने आरोप लगाया कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराने के लिए बॉल टेंपरिंग का सहारा लिया. 23 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में CSK और MI के बीच हुए मैच की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इस क्लिप में CSK के खलील अहमद और ऋतुराज गायकवाड़ कथित तौर एक दूसरे के साथ कुछ अदला-बदली करते नजर आ रहे हैं.

बस यही बात क्रिकेट फैन्स को खटक गई, और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में पोस्ट करना शुरू कर दिया. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लिप में खलील अहमद अपनी लेफ्ट पॉकेट से कुछ निकालते हुए और ऋतुराज गायकवाड़ उनके पास जाते हुए देखे जा सकते हैं. CSK के कप्तान के हाथ में गेंद थी. जब दोनों कैमरे के सामने नहीं थे, तब एक-दूसरे से बात कर रहे थे.

जब दोनों खिलाड़ी कैमरे की तरफ बढ़े, तब खलील ने ऋतुराज से गेंद ली और उनको कुछ दिया. ऋतुराज दूर चले गए और अपनी जेब में कुछ डालते हुए नजर आए. यह वीडियो क्लिप वायरल हो गई, लेकिन हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. बॉल टेंपरिंग को लेकर जिस वीडियो क्लिप की चर्चा हो रही है, उसे नीचे देखिए.

23 मार्च को खेले गए मैच की बात करें तो चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराकर IPL 2025 अभियान की शुरुआत की. CSK ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि खलील ने पारी की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को आउट कर दिया. अपने अगले ओवर में खलील ने रयान रिकलेटन का विकेट झटका.

मैच में चेन्नई पूरी तरह मुंबई पर हावी हो गई है और विल जैक्स भी लंबे समय तक नहीं टिक सके. नाजुक मोड़ पर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने 50 रनों की अहम साझेदारी करके टीम को संभाला. लेकिन खेल का रुख तब बदल गया जब नूर अहमद ने आकर MI की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की शानदार स्टंपिंग की बदौलत सूर्यकुमार यादव को आउट किया. इस मैच में अफगान स्पिनर ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 4 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 155 रन बना सकी. रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने फिनिशिंग लाइन पार की. खलील अहमद ने इस मैच में कुल 3 विकेट झटके.

वीडियो: IPL: चेन्नई से क्यों हारी Mumbai Indians, Suryakumar Yadav ने बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement