The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Badminton: Satwik-Chirag won against Great Britain but still could not make it to the quarter-finals of the Tokyo Olympic 2020

जीतकर भी टूट गया सात्विक-चिराग का टोक्यो ओलंपिक में मेडल का सपना

मैच खेलने से पहले ही हो गया था तय.

Advertisement
Img The Lallantop
ब्रिटिश जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17, 21-19 से हराकर भी ओलंपिक्स से बाहर हुए सात्विक-चिराग. (पीटीआई)
pic
लल्लनटॉप
27 जुलाई 2021 (Updated: 27 जुलाई 2021, 01:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
टोक्यो ओलंपिक्स के चौथे दिन भी भारत के मेडल्स की संख्या एक से दो नहीं हो पाई. चौथे दिन बात बैडमिंटन के टीम इवेंट की करें तो यहां भारतीय मेंस टीम की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने ब्रिटेन के खिलाफ अपना मैच तो जीता लेकिन इसके बावजूद वो क्वार्टर फाइनल्स में जगह नहीं बना सकी. जीत के बावजूद सात्विक-चिराग की जोड़ी टोक्यो ओलंपिक्स से बाहर हो गई है. भारतीय जोड़ी ने ब्रिटिश जोड़ी को 21-17, 21-19 से हराया लेकिन उनकी किस्मत का फैसला इस मैच से पहले ही हो चुका था. अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को यह मैच तो जीतना ही था. लेकिन साथ में ये भी ज़रूरी था कि चाइनीज ताइपे और इंडोनेशिया के बीच होने वाले मैच में चाइनीज ताइपे की टीम हार जाए. लेकिन इंडियन टीम के मुकाबले से पहले ही वर्ल्ड नंबर 3 चाइनीज ताइपे की टीम ने वर्ल्ड नंबर 1 इंडोनेशिया की टीम को 21-18, 15-21, 21-17 से हरा दिया. जिसकी वजह से भारत टूर्नामेंट से बाहर हो गया और चाइनीज़ ताइपे की टीम क्वार्टर फाइनल्स में पहुंच गई. बैडमिंटन में भारतीय टीम वाले ग्रुप में इंडोनेशिया, चाइनीज ताइपे और भारत तीनों ही टीमें दो-दो मैच जीत टॉप 3 में रही. जबकि ग्रेट ब्रिटेन इस ग्रुप में आखिरी पायदान पर आया. सभी ग्रुप्स से क्वार्टर फाइनल्स में टॉप-2 टीमें पहुंची हैं. भारत के ग्रुप में टॉप-3 की तीनों टीमें बराबर अंक पर थीं. ऐसे में फैसला गेम डिफरेंस के आधार पर हुआ. जिसमें चीन और इंडोनेशिया की टीमें भारत से बेहतर स्थिति में रहीं. गेम डिफरेंस की बात करें तो इंडोनेशिया के नाम +3, चाइनीज ताइपे के नाम +2 और भारत के नाम +1 का गेम डिफरेंस था. जिसके चलते भारत टॉप-2 में जगह नहीं बना सका. # पहले ही थे बाहर फिर भी दिखाया दम वर्ल्ड नंबर 10 सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मैच में शुरुआत से ही चढ़कर खेल दिखाया. इन दोनों भारतीय स्टार्स ने बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटिश जोड़ी को शुरू से ही बैक लाइन पर धकेले रखा. पहले गेम के बीच में ब्रिटिश जोड़ी ने थोड़ी सी लीड ली लेकिन तुरंत ही भारतीय जोड़ी ने वापसी की और पहले गेम को 21-17 से जीत लिया. दूसरा गेम थोड़ा और कांटे का हुआ. ब्रिटिश जोड़ी ने पहले गेम से काफी बेहतर खेल दिखाया. दूसरे गेम में मैच ऐसे मौके पर आ गया जब दोनों ही टीम 19-19 के स्कोर पर थीं और एक गलती से मैच हाथ से फिसल सकता था. लेकिन भारतीय जोड़ी ने दवाब में ब्रिटिश जोड़ी से बेहतर खेल दिखाया और गेम को 21-19 से जीत सीधे सेट्स में ब्रिटिश खिलाड़ियों को मैच हरा दिया. इस जीत के बावजूद ओलंपिक मेडल गंवाने का दुख दोनों भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर साफ झलक रहा था.

Advertisement

Advertisement

()