The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Babar Azam criticized Shan Masood says will die for him

बाबर के लिए जान दे देंगे हम!

पाकिस्तान में अलग ही खेल चल रहा है.

Advertisement
Shan Masood says will die for Babar Azam
बाबर आज़म (फोटो - Getty Images)
pic
गरिमा भारद्वाज
6 मार्च 2023 (Updated: 6 मार्च 2023, 05:33 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आज़म (Babar Azam). पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान. आजकल खूब ट्रोल हो रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स बाबर की कप्तानी और उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में शान मसूद उनके सपोर्ट में आए हैं. और कहा है कि हम बाबर आज़म के लिए अपनी जान दे देंगे.

शान मसूद के इस बयान को आप लिट्रली लें, उससे पहले हम आपको उनका पूरा बयान बता देते हैं. PSL में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलने वाले शान ने एक लोकल चैनल से कहा,

‘जब सरफराज़ अहमद कप्तान थे, तब भी हम अपनी जिंदगी कुर्बान करने के लिए तैयार थे. और अब हम अपनी जिंदगी बाबर पर कुर्बान करने के लिए तैयार हैं. वो एक कमाल के कप्तान हैं. और उनको टीम के सपोर्ट की जरुरत है. एक टीम के तौर पर, हमारा लक्ष्य देश के लिए खेलने का है. और इसे हासिल करने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने का.’

शान मसूद ने आगे बाबर और टीम की आलोचना पर भी बात की. शान ने कहा कि टीम घर पर होती आलोचना से परेशान नहीं होती. उन्होंने कहा,

 ‘हम टीम की आलोचना पर बहुत सारी ख़बरें देखते हैं. लेकिन हम उनसे परेशान नहीं होते हैं. क्योंकि हम सबका लक्ष्य अपने देश के लिए खेलना है.’ 

शान से पहले बाबर ने भी अपनी कप्तानी पर होती आलोचना पर बात की थी. और उन सब बातों को बकवास बताते हुए कहा था,

‘आलोचना होती रहेगी क्योंकि यह संभव नहीं है कि हर कोई आपके पक्ष में बोले. मैं हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करता हूं क्योंकि यह मेरे आत्मविश्वास के स्तर में सुधार करता है.’

इसके साथ शान ने पाकिस्तानी टीम के पेसर शाहीन शाह अफरीदी पर भी बात की. शाहीन PSL में जलवे बिखेर रहे हैं. और उनकी यही फॉर्म देखकर शान बोले कि शाहीन वर्ल्ड के नंबर वन बोलर हैं. उन्होंने कहा,

‘अगर आप शाहीन के पहले ओवर में टिक गए हैं. और छक्का भी लगा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप बहुत अच्छा खेल रहे हैं. क्योंकि वह अभी दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.’ 

बताते चलें, बाबर आज़म की टीम पेशावर ज़ाल्मी PSL में चौथे पायदान पर है. इस टीम ने अपने छह मुकाबलों में से तीन जीते और तीन हारे हैं.

वीडियो: बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना और टीम का प्लान बता दिया!

Advertisement