The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Babar Azam and Virat Kohli Trolled mercilessly after Babar gone for a duck vs Afghanistan in Asia Cup

गोल्डेन डक पर गए बाबर आज़म, ट्रोलिंग विराट की हो गई!

'कोहली की फॉर्म बाबर में ट्रांसफर हो गई.'

Advertisement
Virat Kohli, Babar Azam, Asia Cup
विराट कोहली और बाबर आज़म दोनों की मौज ले ली गई (BCCI)
pic
सूरज पांडेय
7 सितंबर 2022 (Updated: 7 सितंबर 2022, 11:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बाबर आज़म. मौजूदा वक्त में दुनिया के महान प्लेयर्स में से एक. बाबर बीते कुछ वक्त से कमाल की फॉर्म में थे. लेकिन एशिया कप में उनकी ये फॉर्म खराब हो गई. बाबर के लिए ये पूरा टूर्नामेंट ही खराब गुजरा है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ हुए सुपर फोर मुकाबले में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. यहां बाबर पहले ही ओवर में आउट हो गए.

और उनके आउट होते ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोगों ने तुरंत ही बाबर आज़म और विराट कोहली की तुलना शुरू कर दी. दरअसल बाबर ने इस टूर्नामेंट में 10,9,14 और शून्य के स्कोर बनाए हैं. और लोग इस बात के लिए उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने RRR फिल्म से एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा,

'विराट कोहली से हाथ मिलाने के बाद बाबर आज़म.'

तो एक दूसरे यूजर ने लिखा,

'बाबर आज़म विराट कोहली को कॉपी करने में काफी आगे निकल गए हैं.'

तो एक यूजर ने विराट और बाबर की हाथ मिलाने वाली फोटो शेयर कर लिखा,

'वो पल, जब विराट ने अपनी फॉर्म खो दी.'

एक अन्य यूजर ने यही फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया,

'इस हैंडशेक के बाद कुछ भी सेम नहीं रहा. लेकिन यह भी गुज़र ही जाएगा, मजबूत बने रहिए बाबर आज़म.'

एक दूसरे यूजर ने भी इसी हैंडशेक को निशाना बनाते हुए लिखा,

'मैंने बाबर आज़म और विराट कोहली के हाथ मिलाने पर उनकी फॉर्म एक्सचेंज होने के मजाक में रूप लिया था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह मजाक रह गया है.'

बता दें कि बाबर से उलट, विराट के लिए एशिया कप अच्छा गया है. विराट ने इस टूर्नामेंट में लगातार दो पचासे मारे थे. हालांकि उनकी इस बैटिंग के बाद भी भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट भूलने लायक रहा. इस टूर्नामेंट में भारत ने सिर्फ दो मैच जीते हैं. अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद बाद भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को भी हराया था. लेकिन इसके बाद सुपर फोर में भारतीय टीम को अपने दोनों मैच में हार मिली. पहले उन्हें पाकिस्तान ने और फिर श्रीलंका से हार मिली.

अर्शदीप सिंह पर सचिन तेंडुलकर ने कायदे की बात बोली है.

Advertisement