वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में आए आयूष बडोनी कौन हैं?
BCCI ने ऐलान किया, "पुरुष सिलेक्शन कमेटी ने सुंदर की जगह आयूष बडोनी को टीम में शामिल किया है. बडोनी बुधवार को राजकोट में टीम से जुड़ेंगे जहां दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा."

भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपनी पसली के दर्द के कारण टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मैनेजमेंट ने दिल्ली के कप्तान रहे आयूष बडोनी को टीम में मौका दिया है. यह खिलाड़ी पहली बार टीम में शामिल हुआ है. आयूष दिल्ली के लिए खेलते हैं. टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर भी दिल्ली के लिए खेलते थे. दोनों का IPL कनेक्शन भी रहा है. इसे आयूष के सिलेक्शन के पीछे की बड़ी वजह माना जा रहा है.
बीसीसीआई ने 12 जनवरी को एक बयान में कहा,
न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते समय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को अपनी बायीं पसली के निचले हिस्से में तेज दर्द महसूस हुआ. वॉशिंगटन श्रृंखला के बाकी बचे दो मैच में नहीं खेल पाएंगे.
इसी के साथ बोर्ड ने ये ऐलान किया,
सिर्फ बल्लेबाजी के कारण नहीं हुआ सिलेक्शनपुरुष सिलेक्शन कमेटी ने सुंदर की जगह आयूष बडोनी को टीम में शामिल किया है. बडोनी बुधवार को राजकोट में टीम से जुड़ेंगे जहां दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
बडोनी, सुंदर के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं. बडोनी मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं जो ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वह दिल्ली के कप्तान भी रह चुके हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे. बडोनी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 57.96 है, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतना शानदार नहीं है. उन्होंने लिस्ट ए के 27 मैचों में औसतन 36.47 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने 18 विकेट भी लिए हैं.
यह भी पढ़ें- हर्षित राणा को ऑलराउंडर बना रहे गंभीर? तेवरों ने सब बता दिया
गेंदबाजी पर मेहनत कर रहे हैं बडोनीइस समय विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह बल्ले से ज्यादा गेंद से कमाल कर रहे हैं. बल्ले से तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 1, 12 और नाबाद 3 रन बनाए हैं, लेकिन तीन मैचों में चार विकेट भी लिए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उन्होंने 30 से कम के औसत से रन बनाए थे. वहीं 2025-26 के रणजी सीजन में उन्होंने 218 रन बनाए. यानी यह तो साफ नजर आ रहा है कि बडोनी का सिलेक्शन केवल बल्लेबाजी पर नहीं हुआ है.
गौतम गंभीर का ऑलराउंडर ऑब्सेशन भी यहां नजर आ रहा है. टीम में सिलेक्शन के लिए बडोनी ने खुद को एक ऑलराउंडर के तौर पर ढाला है. यह बात दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने भी कही. उन्होंने बताया,
गंभीर के लिए परफेक्ट हैं आयूषवह नेट में बल्लेबाजी करने के बाद हर अभ्यास सत्र में कम से कम 30 गेंदें फेंकता है. वह समझता है कि भारतीय टीम में एक अदद ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाने के लिए उसे अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी में सुधार करना होगा.
यानी आयूष कही न कहीं मौजूदा सिलेक्शन पैटर्न को देखकर खुद पर काम कर रहे हैं. गौतम गंभीर उन्हें करीब से देख और जांच भी चुके हैं. साल 2022-23 में आयूष IPL की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. गौतम गंभीर इस दौरान टीम के मेंटॉर थे. टीम के लिए अपने पहले ही मैच में बडोनी ने अर्धशतक लगाया था. इसके बाद इस पारी का श्रेय उन्होंने गंभीर को ही दिया था. उन्होंने कहा था कि गंभीर ने हर तरह से उन्हें बैक किया जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा. बडोनी सुंदर की तरह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और बीच के ओवर्स में गेंदबाजी भी कर सकते हैं.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)

