The Lallantop
Advertisement

एक प्लेयर की फॉर्म जाते ही खराब कप्तान बन जाते हैं रोहित शर्मा?

सवाल तो पंत की कप्तानी पर भी हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
ललित यादव और अक्षर पटेल दूसरी तस्वीर में थम्पी के साथ कप्तान रोहित शर्मा (फोटो क्रेडिट : DC Twitter/ PTI)
pic
अविनाश आर्यन
27 मार्च 2022 (Updated: 27 मार्च 2022, 03:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के पहले सुपरसंडे का पहला मैच फुल पैसा वसूल रहा. ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया. जहां दिल्ली ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को चार विकेट से मात दी. इस जीत के हीरो अक्षर पटेल और ललित यादव रहे. अक्षर ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन और ललित यादव ने 38 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेली. मैच में 18 रन देकर तीन विकेट लेने वाले कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही. पहले विकेट के लिए रोहित और ईशान किशन ने 67 रन जोड़े. रोहित ने 32 गेंदों में 41 रन की पारी खेली. जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे. तिलक वर्मा ने 15 गेंदों में 22 रन बनाए. जबकि ईशान किशन ने 48 गेंदों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 11 चौकों और दो छक्के की मदद से 81 रन की पारी खेली. निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट खोकर 177 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. खलील अहमद ने 27 रन खर्च कर दो विकेट झटके. 178 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 32 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए. पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के भी शामिल रहे. पंत, रोमेन पॉवेल और मंदीप सिंह फ्लॉप रहे. लेकिन ललित यादव एक छोर पर टिके रहे. निचले ऑर्डर में शार्दुल ठाकुर ने 11 गेंदों में ताबड़तोड़ 22 रन ठोक दिल्ली को मैच में वापस लाने की कोशिश की. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए बापू यानी अक्षर पटेल. और यहीं से गेम चेंज हो गया. ललित यादव और अक्षर पटेल ने नाबाद 75 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. इस मुकाबले के दौरान ट्विटर खूब एक्टिव रहा. फै़न्स ने मैच को लेकर जमकर ट्वीट किये और हैशटैग चलाए. इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही चार टॉप ट्विटर ट्रेंड्स के बारे में. #AxarPatel ट्विटर ट्रेंड्स में सबसे टॉप पर अक्षर पटेल रहे. दिल्ली कैपिटल्स के इस ऑलराउंडर ने नाबाद 38 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. अक्षर की बैटिंग देख एक यूजर ने लिखा,
'अक्षर पटेल. वाह. ये शानदार पारी है. बापू थारी बैटिंग कमाल छे.'
#LalitYadav ट्रेंड्स में दूसरे नंबर पर ललित यादव रहे. ललित ने नाबाद 48 रन बनाए. इस पर एक यूजर ने लिखा,
'यादव का राज है IPL में. उमेश यादव, कुलदीप यादव और अब ललित यादव.'
बता दें कि उमेश यादव ने KKR के लिए खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ सिर्फ 20 रन देकर दो विकेट झटके थे. इसके बाद कुलदीप ने मुंबई के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये. #ShardulThakur शार्दुल ठाकुर के नाम पर भी खूब हैशटैग चले. दरअसल ठाकुर ने चार ओवर में 47 रन खर्च कर दिए और विकेट एक भी नहीं ले पाए. इस पर एक यूजर ने लिखा,
'शार्दुल एक अनोखा प्लेयर है. पिछले सीजन वह चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लीडिंग विकेटटेकर थे. एक अनुभवहीन कप्तान और क्लूलेस मैनेजमेंट के साथ आप शार्दुल से बढ़िया रिजल्ट्स की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उनका बदतर तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं.'
#JaspritBumrah ट्रेंड्स में चौथे नंबर पर जसप्रीत बुमराह रहे. उन्होंने 3.2 ओवर में 43 रन लुटा दिए. इस पर एक यूजर ने रोहित पर चुटकी लेते हुए एमएस धोनी की तारीफ कर दी. उन्होंने लिखा,
'जब बुमराह बढ़िया गेंदबाजी नहीं करते हैं तो रोहित बेकार लगते हैं. इसलिए बतौर IPL कप्तान एमएस धोनी हमेशा उनसे श्रेष्ठ रहेंगे.'
बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स का अगला मैच गुजरात के साथ पुणे में 2 अप्रैल, शनिवार को है. वहीं मुंबई इंडियंस का सामना 2 अप्रैल, शनिवार को ही राजस्थान रॉयल्स से होगा.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement