कौन हैं टोक्यो पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने वाली शूटर अवनि लेखरा?
शूटिंग में इंडिया की पहली गोल्ड मेडलिस्ट.
Advertisement

अवनि लखेरा ने भारत को शूटिंग में दिलाया पहला पैरालंपिक्स गोल्ड मेडल (ट्वीटर फ़ोटो)
Avani Lekhara. भारत की इस 19 वर्षीय निशानेबाज़ ने टोक्यो पैरालंपिक्स में इतिहास रच दिया है. अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वे ओलंपिक्स और पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं. अवनि ने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही इस इवेंट में नया पैरालंपिक्स रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी की.
पैरालंपिक्स के इतिहास में भारत का शूटिंग में यह पहला गोल्ड मेडल है. अवनि ने सोमवार 30 अगस्त को हुए फाइनल में 249.6 अंक हासिल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया. चीन की झांग कुइपिंग 248.9 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. 227.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं यूक्रेन की इरियाना शेतनिक. 249.6 अंकों के साथ अवनि ने नया पैरालंपिक्स रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. साथ ही तीसरे स्थान पर रहीं इरियाना शेतनिक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
फाइनल से पहले हुए क्वॉलिफिकेशन राउंड की बात करें तो अवनि 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहीं थीं.उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया और फाइनल में प्रवेश किया. चीन की कुइपिंग और यूक्रेन की शेतनिक ने क्वॉलिफिकेशन में पहले दो स्थान हासिल किए थे. जयपुर की अवनि भारत के लिए पैरालंपिक्स में गोल्ड जीतने वाली चौथी खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले तैराकी में मुरलीकांत पेटकर (1972), जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया (2004 और 2016) और हाई जम्प में मरियप्पन थंगवेलु (2016) भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.Amazing Avani winsfor !
A historic achievement as she becomes the only woman in Olympics & Paralympics to win a gold ! • Shooting in 10m AR Standing SH1 Final • Score of 249.6 creating a Paralympic Record • Equalling the World Record#Praise4Para @AvaniLekhara pic.twitter.com/Md7pfLX8t2 — Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 30, 2021
अवनि पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला भी बन गईं हैं. रविवार को महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है. जबकि भारतीय पैरालंपिक कमिटी की अध्यक्ष दीपा मलिक रियो 2016 पैरालंपिक्स में शॉट पुट इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.Gold it is! Brilliant display by @AvaniLekhara to win India its first Paralympic gold medal in shooting. Immensely proud ! Many Congratulations on your shot at history ! #Praise4Para #Tokyo2020
— Abhinav A. Bindra OLY (@Abhinav_Bindra) August 30, 2021
# कौन हैं Avani? अवनि लेखरा शूटिंग में SH1 कैटेगरी में खेलती हैं. साल 2012 में एक कार एक्सिडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी. जिसके बाद उन्हें 6 महीने तक बेड पर ही रहना पड़ा. 2015 में उनके पिता ने पहली बार उनका परिचय खेलों से कराया. अवनि ने शुरुआत तीरंदाजी से की. जिसमे उन्हें कुछ ख़ास इंट्रेस्ट नहीं आया. उसके बाद उन्होंने शूटिंग की तरफ रुख किया. अवनि ने शूटिंग की शुरुआत जयपुर के जगतपुरा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स से की. साल 2017 में उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल इवेंट में भाग लिया. UAE में हुए पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. दो साल बाद क्रोएशिया में हुए पैरा-शूटिंग वर्ल्ड कप में एक बार फिर सिल्वर जीता. इसी साल मार्च में हुई नेशनल पैरा-शूटिंग चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में अवनि ने अपना पहला गोल्ड जीता.It's a Gold! Heartiest congratulations to @Avanilekhara for winning India's first medal in #ParaShooting. The young shooter kept her calm & won the medal by equalling World record.@narendramodi @ianuragthakur@Media_SAI @Paralympics @ShootingPara #Praise4Para #Paralympics pic.twitter.com/h6JqIXehsv
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) August 30, 2021