The Lallantop
Advertisement

बारिश के बाद श्रीलंका पर बरसे ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन जीत!

मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ बरसाए छक्के-चौके.

Advertisement
Glenn maxwell
मैच फिनिश कर श्रीलंकाई प्लेयर्स से हाथ मिलाते ग्लेन मैक्सवेल (फोटो - AP)
pic
गरिमा भारद्वाज
15 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्लैन मैक्सवेल. ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज. अब अपनी धुआंधार पारी से इन्होंने श्रीलंका को पहले वनडे मुकाबले में हरा दिया है. बारिश से प्रभावित इस मैच में मैक्सवेल ने 51 गेंदों में 80 रन की नॉट आउट पारी खेली. और DLS मेथड के जरिए मिले 282 रन के टारगेट को नौ गेंद रहते हुए चेज़ कर लिया. 

अपनी इस पारी के बाद मैक्सवेल बोले, 

‘मैंने वहां पर जितनी देर हो सके, उतनी देर रहने की कोशिश की. मुझे लगा कि यंग स्पिनर्स को टार्गेट कर, रन रेट को नीचे लाया जा सकता है.’

आपको बताएं, मैक्सवेल की ये पारी उस समय आई थी, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फंसी हुई नज़र आ रही थी. ऑस्ट्रेलिया 228 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी. सबसे पहले टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर, महीश तीक्षणा की गेंद पर बिना खाता खोले LBW हुए.

आरोन फिंच को वानिंदु हसरंगा ने लेग स्पिन डिलिवरी पर कुशल मेंडिस के हाथों आउट करवाया. फिंच ने 41 गेंदों में 44 रन की पारी खेली थी. टीम का स्कोर 72 रन पर दो विकेट था और तभी बारिश के चलते खेल को 90 मिनट के लिए रोका गया.

दोबारा मैच शुरू होने पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बैटिंग शुरू की. लाबुशेन ज्यादा देर तक क्रीज़ पर नहीं टिक पाए. वह 24 गेंदों में 31 रन की पारी खेलकर पविलियन लौट गए. इनके बाद 53 रन बनाकर स्मिथ और 44 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस भी चलते बने. और फिर मैदान पर उतरे ग्लैन मैक्सवेल ने एक छोर को थामे रखा. और पहले एलेक्स कैरी और फिर एश्टन एगर और उसके बाद झाय रिचर्डसन के साथ छोटी-छोटी पार्टनरशिप कर मैच को फिनिश किया.

#कैसा खेली थी श्रीलंका?

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम को अच्छी शुरुआत मिली थी. पहले विकेट के लिए दनुष्का गुनातिलका और पतम निसंका के बीच 115 रन की साझेदारी हुई थी. लेकिन इसके बाद टीम के दो विकेट जल्दी गिरे. फिर कुशल मेंडिस और चरित असलंका के बीच 77 रन की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज बहुत अच्छा नहीं कर पाए. और टीम ने कुल 300 रन बनाए.

इस मैच में मिली हार के बाद श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका बोले, 

’300 इस ग्राउंड पर एक विनिंग टोटल है. लेकिन हमारी गेंदबाजी ही इस मैच में हम पर भारी पड़ गई.’

बताते चलें, दोनों टीम्स के बीच अब दूसरा वनडे मुकाबला 16 जून गुरुवार को इसी मैदान में खेला जाएगा.

ऋषभ पंत की कप्तानी पर वसीम जाफर की ये बात गौर करने वाली है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement