The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Australian Captain Alyssa Healy chased highest ever total of Womens World Cup India suffers second straight defeat

भारत की लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली ने वर्ल्ड कप फाइनल वाली पोंटिंग की पारी याद दिला दी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ Womens World Cup का सबसे बड़ा टोटल बनाया. लेकिन, एक ओवर रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान Alyssa Healy की शानदार सेंचुरी के दम पर इसे चेज कर लिया.

Advertisement
Alyssa Healy, Annabel Sutherland, Elysse Perry, IndwvsAusw
एलीसा हीली ने भारत के ख‍िलाफ खेली 142 रनों की पारी. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
12 अक्तूबर 2025 (Updated: 12 अक्तूबर 2025, 11:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खि‍लाफ महिला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा टोटल बनाया. लेकिन, ये स्कोर भी 6 बार की चैंपियन टीम के लिए काफी साबित नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलि‍सा हीली (Alyssa Healy) ने शानदार सेंचुरी लगाकर 331 रन के इस टारगेट को भी छोटा बना दिया. हालांकि, उनके आउट होने के बाद थोड़ी अफरातफरी मची, लेकिन रिटायर्ड हर्ट से वापसी कर एलिसी पेरी (Ellyse Perry) ने आसानी से एक ओवर पहले मैच खत्म कर दिया. इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने हाफ सेंचुरी लगाकर अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन, अंत में 36 रन के भीतर 6 विकेट गंवाने के कारण आसानी से 350 के पार जा रही इंडियन टीम 7 गेंद पहले 330 तक ही पहुंच सकी. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने करियर का पहला फाइफर लिया.

हीली की कप्तानी पारी

क्र‍िकेट में स्टार्स बड़े मुकाबलों में प्रदर्शन कर ही बना जाता है. 2023 में मेग लेनिंग के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाली एलिसा हीली ने इस मौके को बहुत अच्छी तरह से भुनाया. बतौर कप्तान उनका ये पहला शतक है. लेकिन, कमाल की बात ये है कि उनकी ये सेंचुरी इतने अहम मुकाबले में आई, जहां वो मेजबान टीम के ख‍ि‍लाफ महिला वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर रहे थे. 107 बॉल्स की पारी में हीली ने 21 चौके और 3 छक्कों की मदद से 142 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस इनिंग से 2003 मेंस वर्ल्ड  कप फाइनल में रिकी पोंटिंग की भारत के ख‍िलाफ आई 140* रनों की पारी की याद दिला दी. 

ऑस्ट्रेलियन माइंडसेट का एक प्राइम एग्जांपल इस पारी में हीली का क्रांति गौड़ पर अटैक था. उन्होंने सबसे ज्यादा अटैक गौड़ को किया, जिनके ख‍िलाफ इससे पहले उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं था. वर्ल्ड कप से पहले हुई वनडे सीरीज में भी वह गौड़ के सामने संघर्ष करती नजर आई थीं, लेकिन इस मुकाबले में क्रांति को उन्होंने लय ही नहीं ढूंढ़ने दी. गौड़ ने महज 9 ओवर में 73 रन लुटा दिए. 

पेरी-गार्डनर ने हीली का दिया साथ

300 से ज्यादा के टारगेट को चेज करने के लिए पार्टनरश‍िप बहुत अहम होती है. 85 के स्कोर पर लिचफील्ड (40) का विकेट गिरने के बाद कप्तान हीली को पहले एलिसी पेरी का साथ मिला. लेकिन, बीच में उनके रिटायर्ड हर्ट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने कम अंतराल में दो विकेट गंवा दिए. इसमें जेमिमा का एक शानदार कैच भी शामिल था. हालांकि, इसके बाद एश्ले गार्डनर (45) ने हीली के साथ 90 रनों की पार्टनरश‍िप कर मैच को लगभग एकतरफा बना दिया. स्नेह राणा ने शानदार कैच लपककर हीली को आउट कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की कोश‍िश की, 38 रन के भीतर अमनजोत ने दो विकेट चटकाकर मैच में जान फूंकी, लेकिन रिटायरमेंट से वापस आकर पेरी (47) ने 49वें ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें : महिला वर्ल्ड कप : 36 रन के भीतर 6 विकेट गिरे, सदरलैंड ने पलटवार कर भारत को 330 पर रोका

अच्छी शुरुआत पर खराब अंत

टीम इंडिया की बात करें तो, इस वर्ल्ड कप के शुरुआती तीनों मुकाबलों में फ्लॉप रहे टॉप ऑर्डर ने इस मुकाबले में अपना जज्बा दिखाया. दोनों ओपनर स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) ने फिफ्टी लगाई. टीम ने पहला विकेट भी 155 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन, इसके बाद लगातार विकेट गिरते गए. बीच में ऋचा घोष (32) और जेमिमा (33) ने तेजतर्रार रन जोड़े, लेकिन ऋचा के आउट होने के बाद टीम की बैटिंग लड़खड़ा गई. एक समय 43 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 294 रन हो गया था. लेकिन, अंत में 36 रनों के भीतर पूरी टीम ऑलआउट हो गई. इसमें सदरलैंड का बहुत अहम योगदान रहा.

सदरलैंड ने खोला पंजा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने इस मुकाबले में अपना पहला फाइफर लिया. उन्होंने 7 गेंद रहते पूरी भारतीय टीम को पवेलियन की राह दिखा दी. उन्होंने मैच के दौरान प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्र‍िग्स, ऋचा घोष, क्रांति गौड़ और श्री चरणी को अपना श‍िकार बनाया. साथ ही वह बहुत किफायती भी रहीं. मिडियम पेसर ने 9.5 ओवर के अपने स्पैल में महज 40 रन देकर 5 विकेट निकाले. हालांकि, बल्ले से उनका दिन बहुत साधारण रहा. श्री चरणी ने उनसे बदला लेते हुए खाता भी नहीं खोलने दिया.

भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

अब इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल पर 4 मुकाबलों में 7 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद नंबर तीन पर है. भारतीय टीम ने 4 मुकाबले खेल लिए हैं. ग्रुप चरण में अब उन्हें 19 अक्टूबर को इंग्लैंड से भ‍िड़ना है, जो अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय है. एक और हार टीम इंडिया को टॉप 4 की दौड़ से बाहर कर सकती है. ऐसे में मेजबान टीम को आगे बढ़ने के लिए दूसरी टीमों को कोई मौका नहीं देना होगा. 

वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया

Advertisement

Advertisement

()