भारत को दुख देने वाला 'अंग्रेज' बॉलर चढ़ा ट्रेविस हेड के हत्थे, ऐसी कुटाई कि...
Travis Head ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 गेंदों पर 59 रन की धुआंधार पारी खेली. खासकर Sam Curran के एक ओवर में उन्होंने गदर काट दिया.
ट्रेविस हेड (Travis Head). ये नाम दुनियाभर के किसी भी बॉलर की नींद उड़ाने के लिए काफी है. खासकर पिछले कुछ समय में हेड किसी भी बॉलर को नहीं बख्श रहे हैं. और इस बार बारी थी, इंग्लैंड के पेसर सैम करन (Sam Curran) की. जिनके ओवर की हर गेंद को हेड ने बाउंड्री के बाहर भेजा.
इंग्लैंड के खिलाफ T20I मैच में हेड की धुआंधार पारी ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. हेड जब क्रीज पर रहे वो चौके-छक्कों की बरसात करते रहे. खासकर जब ऑस्ट्रेलियन इनिंग का पांचवां ओवर सैम करन डालने आए, तब हेड ने गदर ही काट दिया. इस ओवर की पहली दो गेंद पर हेड ने दो चौके मारे. इसके बाद अगली तीन गेंदों पर हेड ने सिक्स की हैट्रिक लगा दी. ये था पांच गेंदों का हाल. फिर आखिरी बॉल पर उन्होंने चौका जड़ दिया. यानी इस ओवर में आए कुल 30 रन. हेड ने इस मुकाबले में हेड ने 23 गेंदों पर 59 रन कूटे. जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल रहे. हेड ने महज 19 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की. साथ ही उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर पावरप्ले में ही 86 रन की धुआंधार पार्टनरशिप कर डाली.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैचहालांकि उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का ना सिर्फ नेट रन रेट स्लो हो गया बल्कि टीम बड़ा स्कोर भी नहीं बना पाई. पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियन टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई. मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंद पर 41 रन बनाए. जबकि जोस इंग्लिश ने 27 बॉल्स पर 37 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए लियम लिविंग्स्टन ने तीन जबकि जोफ्रा आर्चर और शाकिब महमूद ने दो-दो विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: सरफ़राज़ खान के लिए बुरा लग रहा है, लेकिन...
180 रन को चेज करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 52 रन तक टीम के चार प्लेयर्स पवेलियन लौट गए. पांचवें विकेट के लिए सैम करन और लियम लिविंग्स्टन के बीच 54 रन की छोटी पार्टनरशिप हुई. हालांकि विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे और इंग्लिश टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर सिमट गई. लिविंग्स्टन ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किया. वहीं एडम जम्पा और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किया.
हेड ने हाल ही में स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में भी आतिशी पारी खेली थी. उन्होंने पहले T20I मैच के दौरान 25 गेंद पर 80 रन की धुआंधार पारी खेली थी. जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाए थे, जो T20I में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं. वहीं, सैम करन की बात करें तो उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम को खासा परेशान किया है. खासकर साल 2018 की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की 4-1 से जीत में सैम करन ने अहम भूमिका निभाई थी. करन ने इस सीरीज में 11 विकेट लिए थे. साथ ही उन्होंने 272 रन भी बनाए थे. वो ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए थे.
वीडियो: टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर ने विराट से अपने संबंधों पर की बात!