टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, पैट कमिंस बाहर, अब किसे मिला मौका?
ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो गए हैं. वह अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बॉलर पैट कमिंस (Pat Cummins) टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. वह पीठ में चोट की वजह से नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में बेन ड्वार्शुइस (Ben Dwarshuis) को शामिल किया गया है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम से मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Shor) को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) को मिली है. पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हैं.
चोट की वजह से बाहर हुए कमिंसइससे पहले पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की संभावित 15 सदस्यों वाली टीम में शामिल किया गया था. ताकि, उन्हें शुरुआती राउंड में खिलाया जा सके. उस दौरान वह चोट से उबर रहे थे. उन्होंने दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में टेस्ट खेला था. उसके बाद से वह कोई मैच नहीं खेले हैं. टेस्ट मैच के दौरान उन्हें पीठ के निचले हिस्से में तकलीफ महसूस हुई. जिसके बाद उन्हें आराम दिया गया था. जनवरी में उनके लेटेस्ट स्कैन पॉजिटिव आए थे. तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा था कि कमिंस को पूरी तरह से ठीक होने के लिए और समय चाहिए. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वह आईपीएल तक फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: धोनी कैसे बने टीम इंडिया के कप्तान? सचिन ने निभाया था अहम रोल
पैट कमिंस के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद, लेफ्ट आर्म पेसर बेन ड्वारशुईस को उनकी जगह शामिल किया गया है. वह अपनी किफायती बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं. कमिंस के बाद वही बेहतर विकल्प थे. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सेलेक्टर टोनी डोडमाइड ने कहा,
कमिंस को पीठ की चोट से ठीक होने के लिए और टाइम चाहिए. बेन एक अच्छा रिप्लेसमेंट हैं. वह लेफ्ट आर्म पेस बॉलिंग करने के साथ-साथ शानदार फील्डर हैं. लोअर ऑर्डर में वह अच्छी बैटिंग करने का विकल्प हैं. वह स्पीड के साथ गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. इंडियन सब्कॉन्टिनेंट में उनकी वेरिएशन कारगर रहेगी.
इसके अलावा मैथ्यू शॉर्ट को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप प्रोविजनल टीम का हिस्सा थे. हाल ही में शॉर्ट आउट ऑफ फॉर्म रहे. उनकी जगह मैट रेनशॉ को शामिल किया गया है. रेनशॉ ने 30 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इस सीजन उन्होंने बिग बैश लीग में भी धमाकेदार बैटिंग की. वहीं, भारत के खिलाफ डेब्यू वनडे सीरीज में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था.
ऑस्ट्रेलिया की अपडेटेड टी20 वर्ल्ड कप की टीममिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुईस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोस हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा.
वीडियो: संजय मांजरेकर विराट कोहली पर क्या बोल गए?

.webp?width=60)
