मैच तो हारे ही, कंगारुओं की जेब भी कट गई
और तो और टेस्ट चैम्पियनशिप से पॉइंट्स भी कट गए हैं.
Advertisement

दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद निराश ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान टिम पेन. (तस्वीर: एपी)
क्या जुर्माना लगा? ICC ने सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर मैच फीस का 40 फीसद जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के चार पॉइंट काट लिए गए हैं. एमिरेट्स ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलिया पर यह जुर्माना तय वक्त में लक्ष्य से दो ओवर कम करने के लिए लगाया है. यह जुर्माना ICC के आर्टिकल 2.22 के नियमों के तहत लगाया गया है. कप्तान टिम पेन ने अपनी गलती मान ली जिसके बाद मामले को लेकर कोई सुनवाई की जरूरत नहीं हुई. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत कहां है? आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला सीजन 1 अगस्त, 2019 से जारी है. इसका फाइनल जून, 2021 में इंग्लैंड में खेला जाना है. इस चैंपियनशिप में पॉइंट्स टेबल पर 322 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया का पॉइंट परसेंटेज 76.6 है. भारत 390 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत का पॉइंट परसेंट 72.2 है. इसके कारण ही भारत, ऑस्ट्रेलिया से अंकों में बढ़त के बावजूद दूसरे स्थान पर है. पॉइंट्स टेबल में न्यूज़ीलैंड तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है.Australia lose four ICC World Test Championship points and get fined 40% of their match fee for maintaining a slow over-rate against India in the second #AUSvIND Test.
More 👉 https://t.co/0hXoePpqelpic.twitter.com/WFCTvnkus6 — ICC (@ICC) December 29, 2020