The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Atul Wassan defends Virat Kohli amid Bengaluru stampede during RCB Victory Parade

सेलिब्रेशन के दौरान भगदड़ पर पूर्व क्रिकेटर ने किया कोहली का बचाव, बोले- 'विश्वास नहीं कि उन्हें...'

RCB और Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर बेंगलुरु में हुई भगदड़ पर कहा है कि जैसे ही उन्हें यह पता लगा उन्होंने सेलिब्रेशन को वहीं रोक दिया. अब इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर Atul Wassan की भी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
Virat Kohli, Bengaluru Stampede, Atul Wassan, RCB Victory Parade
विराट कोहली ने भी इंस्टाग्राम पर बेंगलुरु में हुई भगदड़ को लेकर दुख जताया है. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 01:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की विक्ट्री परेड (RCB Victory Parade) के दौरान बेंगलुरु में हुई भगदड़ (Bengaluru Stampede) को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है. सोशल मीडिया पर इसके लिए फ्रैंचाइज और यहां तक कि विराट कोहली (Virat Kohli) को भी इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन, RCB और विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि जैसे ही उन्हें यह पता लगा उन्होंने सेलिब्रेशन को वहीं रोक दिया. अब इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wassan) की भी प्रतिक्रिया आई है.

वासन ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान वासन ने कहा, 

मैं ये मान नहीं सकता हूं कि विराट कोहली को इसकी जानकारी होगी. वह ये जानते हुए कि स्टेडियम के बाहर लोग मर रहे हैं, फेलिसिटेशन अंदर जारी नहीं रख सकते.

हालांकि, उन्होंने ये कहा कि RCB मैनेजमेंट और पॉलिटिशियंस को इसकी जानकारी जरूर होगी, लेकिन कोहली को नहीं. उन्होंने आगे कहा,

पॉलिटिशियंस का मैं मान सकता हूं. क्योंकि वो निर्दयी और मोटी चमड़ी के होते हैं. कॉर्पोरेट का भी, जो RCB फ्रैंचाइजी है. फ्रैंचाइज को इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें बैलेंस शीट्स और रेवेन्यू दिखानी होती है. शायद उन्हें पता भी हो. यहां कॉम्युनिकेशन की कमी थी. जब तक विराट और प्लेयर्स को पता चला होगा उनके कहने लायक कुछ बचा नहीं होगा. अगर विराट को पता होता तो वो तुरंत वहां से चले जाते. मैं ये नहीं मान सकता कि विराट को पता होगा और फिर भी कार्यक्रम चलता रहा.

ये भी पढ़ें : 'कहने के लिए शब्द नहीं हैं, पूरी तरह से टूट गया हूं' बेंगलुरु भगदड़ पर विराट कोहली और RCB का बयान

विराट कोहली ने भी इस घटना को लेकर दुख जाहिर किया. इस घटनाक्रम को लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 

मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. पूरी तरह से टूट गया हूं.

इस घटनाक्रम को लेकर एबी डी विलियर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 

मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई दुखद घटना से प्रभावित लोगों के साथ हैं.

AB De Viliers Post
एबी डी विलियर्स की इंस्टाग्राम स्टोरी. (फोटो-इंस्टाग्राम ग्रैब)
बेंगलुरु में 11 की मौत, 33 घायल

बताते चलें कि जून की रात अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में IPL के फाइनल मुकाबले में RCB को जीत मिली. इसके बाद से ही बेंगलुरु के अलग-अलग हिस्सों में जश्न का माहौल बन गया. कई जगहों पर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. 4 जून को RCB की टीम को बेंगलुरु पहुंचना था. टीम के फैंस वहां अपने चहेते खिलाड़ियों को देखने के जमा हो गए. इसी दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने पीड़ित परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए थे. 

वीडियो: Vijay Mallaya ने RCB को बधाई दी तो लोग पैसे वापस मांगने लगे

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement