The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asian games 2023 india defeated bangladesh in semifinals and entered gold medal match

Asian Games में तिलक वर्मा ने बहुत कूटा, बांग्लादेश को हरा टीम फ़ाइनल में पहुंची

Asian Games में बांग्लादेश को हरा क्रिकेट टीम ने ये मेडल तो पक्का कर लिया है...

Advertisement
India-Bangladesh in Asian Games.
तिलक वर्मा और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की नाबाद पारी ने भारत का मेडल पक्का कर दिया. (फोटो - सोशल मीडिया)
pic
सोम शेखर
6 अक्तूबर 2023 (Updated: 6 अक्तूबर 2023, 12:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने लिए पदक तय कर लिया है. पहले सेमी-फ़ाइनल (India vs Bangladesh) में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दे दी है और गोल्ड मेडल के रास्ते बढ़ चुके हैं.

मैच में पहले बॉलिंग करते हुए भारत के गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को बहुत सस्ते में निपटा दिया. पूरी टीम मिलकर शतक नहीं बना पाई. 96 पर सारे चुक गए. जवाब में भारत उतरा तो पिछले मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए. मगर इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने जैसे कूटा वो देखने वाला था. बांग्लादेश के गेंदबाज़ों पर चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी और केवल 9.2 ओवर में ही गेम जीत लिया.

मैच का ब्योरा

बारिश की वजह से मैच ज़रा देरी से शुरू हुआ. भारत ने टॉस जीता और फ़ील्डिंग चुनी. भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार शुरुआत दी. बांग्लादेश के 21 रनों पर ही 3 विकट चटका दिए. पूरे मैच में आर साई किशोर ने 12 रन देकर 3 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

ये भी पढ़ें - Asian Games में भारतीय खिलाड़ियों ने तोड़े ये रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश के लिए पावरप्ले के बाद हालात और ख़राब हो गए. स्कोरबोर्ड - 41/5. भारत के फिंगर स्पिनर्स ने बांग्लादेशियों को ख़ूब छकाया. पहली बाउंड्री मारने में बांग्लादेश को 12 ओवर लग गए और आख़िरी 4 विकेट्स में केवल 55 रन ही जुटा पाए.

इसके बाद क्रीज़ पर भारत आया. लेकिन पारी की चौथी ही गेंद पर फ़ॉर्म में चल रहे यशस्वी जायस्वाल निल-बटे-सन्नाटे पर आउट हो गए. रिपन मोंडोल की गेंद, जयसवाल ने फ़्लिक किया और सीधे मृत्युंजय चौधरी के हाथ में.

स्कोरकार्ड (सौ. - क्रिकबज़)

ये भी पढ़ें - टेनिस और स्क्वैश में भारत ने जीता सोना, चीन और पाकिस्तान को हराया

इसके बाद तिलक वर्मा ने अपने बंजर फॉर्म पर कॉमा लगा दिया. टीम के लिए अर्धशतक बनाया और भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के साथ 97 रन की नाबाद साझेदारी कर भारत के लिए पदक पक्का कर दिया. 

वीडियो: बजरंग पुनिया टोक्यो ओलंपिक्स के बाद लौटते ही यूएस क्यों चले गए?

Advertisement