Asia Cup: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराया, मौज बांग्लादेश वालों की हो गई
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी खास नहीं रही थी. हालांकि मोहम्मद नबी आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़े और इसी कारण टीम 169 रन के स्कोर पर पहुंच पाई.
.webp?width=210)
एशिया कप में 18 सितंबर को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे. अफगानिस्तान की टीम एक समय 13वें ओवर में छह विकेट पर 79 रन ही बना सकी थी. हालांकि नबी ने आखिरी ओवर में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 5 छक्के लगाए. इसी कारण टीम का स्कोर 169 रन तक पहुंचा. हालांकि ये भी अफगानिस्तान के लिए काफी साबित नहीं हुआ.
श्रीलंका ने 8 गेंदे रहते हुए ये लक्ष्य हासिल करके अपने विजयी अभियान जारी रखा. श्रीलंका की जीत पर मैदान पर मौजूद बांग्लादेशी फैन भी झूमते नजर आए. श्रीलंका की जीत ने बांग्लादेश को भी सुपर-4 का टिकट दिला दिया है. ग्रुप B से इन दोनों टीमों ने क्वालिफाई किया है जबकि अफगानिस्तान और हांगकांग बाहर हो गए हैं.
कुशल मेंडिस की शानदार पारी170 रन के लक्ष्य को चेज करते हुए श्रीलंका की शुरुआत बहुत मजबूत नहीं थी. पाथुम निसांका तीसरे ही ओवर में महज छह रन बनाकर अजमातुल्लाह की गेंद पर कैच आउट हो गए. कुशल मेंडिस दूसरी ओर टिक गए. पाथुम के बाद कामिल मिशारा केवल चार बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने. कुशल परेरा ने कुछ समय मेंडिस साथ दिया, दोनों के बीच 45 रन की साझेदारी हुई. परेरा 28 रन बनाकर मुजीब की गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को कैच दे बैठे. कप्तान चरित असलंका भी 17 रन बन पवेलियन लौट गए. इसके बाद कामिंदु मेंडिस और कुशल मेंडिस ने टीम को जीत तक पहुंचाया. कुशल मेंडिस 52 गेंदों में 74 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब, अजमातुल्लाह, मोहम्मद नबी और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला.
तुषारा ने अफगानिस्तान को दिए शुरुआती झटकेनुवान तुषारा के कारण अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही. अफगानिस्तान ने 40 के स्कोर पर ही तीन विकेट खो दिए थे. रहमानुल्लाह गुरबाज ने तुषारा पर चौके से शुरुआत की जबकि सेदिकुल्लाह अटल ने दुष्मंता चमीरा की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. गुरबाज महज 1 हालांकि तुषारा के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में शॉर्ट थर्ड मैन पर कुसाल परेरा को कैच दे बैठे. इसके बाद परेरा ने इसी ओवर में करीम जन्नत को भी बोल्ड किया जो कि केवल एक ही रन बना पाए थे. सेदिकुल्लाह अटल भी तुषारा का शिकार बने. अफगानिस्तान ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 45 रन बनाए.
दबाव में बिखरी अफगानिस्तान की पारीसात ओवर से अधिक तक बाउंड्री नहीं लगी थी जिसके बाद बल्लेबाज दबाव में आ गए. इसी दबाव में रसूली ने चमीरा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और परेरा को कैच थमा दिया. उन्होंने 16 गेंद में नौ रन बनाए. अजमतु्ल्लाह उमरजई भी छह रन बनाने के बाद दाशुन शनाका की गेंद पर आउट हुए. जादरान स्पिनर वेलालागे की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चमीरा को कैच दे बैठे. राशिद ने आते ही वेलालागे पर चौका जड़ा और फिर शनाका की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के लगाए. इसके साथ ही 15 ओवर में टीम के 100 रन पूरे हो गए.
यह भी पढ़ें- सूर्या पर गंदा बोलने के बाद मोहम्मद यूसुफ अब इरफान के पीछे पड़े!
नबी ने लगाए 5 छक्केनबी को पांच रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जब चमीरा की गेंद पर वेलालागे ने उनका कैच ड्रॉप कर दिया. नबी ने जीवनदान का फायदा उठाकर चमीरा पर छक्का जड़ा लेकिन तुषारा ने राशिद को बोल्ड कर दिया. नबी ने इसके बाद पारी संभाली. 19वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर महज 137 रन था. ऐसा लगा कि शायद श्रीलंका को एक छोटा लक्ष्य मिलने वाला है. हालांकि नबी ने आखिरी ओवर में माहौल पूरी तरह बदल दिया. उन्होंने वेलालागे पर लगातार पांच छक्के जड़े और इस दौरान 20 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
वीडियो: बैठकी: क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने इंडिया क्यों छोड़ा? किसने तबाह किया कैरियर?