फाइनल में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक चोट के कारण बाहर, इस प्लेयर को मिला मौका
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है.
.webp?width=210)
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. हार्दिक सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद से ही उनकी चोट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. हार्दिक की जगह रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
पंड्या श्रीलंका के खिलाफ पहला ओवर डालने आए थे, लेकिन उन्हें कुछ डिसकंफर्ट फील हुआ और वह मैदान छोड़कर बाहर चले गए. इसके बाद वह फिर मैदान पर नहीं लौट पाए थे. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की भी टीम में वापसी हुई है. जबकि हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को बाहर बैठना पड़ा है. मुकाबले में टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
टॉस के दौरान सूर्या ने कहा,
हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे. विकेट अच्छा लग रहा है. रोशनी में विकेट और बेहतर हो जाता है. हमने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा खेला है लेकिन आज हम चेज़ करना चाहेंगे. ग्राउंड्समैन ने यहां विकेट तैयार करने में शानदार काम किया है. पिछले 5-6 मैचों से हम जिस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं, वो काफ़ी अच्छा है. बदकिस्मती से Hardik एक हल्की चोट की वजह से बाहर हैं. Bumrah, Dube और Rinku टीम में शामिल हुए हैं.
भारत की प्लेइंग XI:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI:
साहिबज़ादा फ़रहान, फ़खर ज़मान, साइम अय्यूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलात, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज़, फ़हीम अशरफ़, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ़, अबरार अहमद.
वीडियो: ओवरसाइज्ड Bat को लेकर BCCI की जांच शुरू, हार्दिक के बैट की जांच में क्या निकला?