The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia cup Andy Pycroft to be match referee for India vs Pakistan after handshake controversy

पाकिस्तान की फिर हुई फजीहत, भारत के खिलाफ मैच में रैफरी होंगे एंडी पायक्रॉफ्ट

भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को भी आमने-सामने थी. भारत ने तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एंडी पायक्रॉफ्ट को कठघरे में खड़ा कर दिया था.

Advertisement
asia cup 2025, ind vs pak, andy pycroft
पाकिस्तान और भारत के मैच में रैफरी थे एंडी पायक्रॉफ्ट. (Photo-pti)
pic
रिया कसाना
20 सितंबर 2025 (Published: 06:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होंगी. पिछली बार जब दोनों का सामना हुआ था तो हैंडशेक विवाद हुआ था. भारतीय कप्तान और खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को कठघरे में खड़ा कर दिया है. हालांकि, पाकिस्तान के कई बार कहने के बावजूद यही पायक्रॉफ्ट एक बार फिर भारत और पाकिस्तान मैच के रैफरी होंगे.  

भारत-पाकिस्तान मैच में रैफरी होंगे एंडी पायक्रॉफ्ट

ICC ने 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप सुपर 4 के मैच की जिम्मेदारी फिर अपने एलीट पैनल के मैच रैफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को सौंपी है. हालांकि पाकिस्तान ने बार बार उन्हें हटाने की अपील की थी.

टूर्नामेंट के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया,

एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए मैच रैफरी हैं.

रविवार के मैच के लिए अधिकारियों की सूची अब भी सार्वजनिक नहीं हुई है. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक पायक्रॉफ्ट के अलावा दूसरे मैच रैफरी वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान रिची रिचर्डसन हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच के बाद चर्चा में आए पायक्रॉफ्ट

भारतीय टीम ने 14 सितंबर को नीतिगत फैसले के तहत पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय परंपरा का पालन नहीं किया. इसी के बाद पायक्रॉफ्ट चर्चा में आ गए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टीम ने इसके बाद ICC को दो ईमेल लिखे थे. पहले में पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने का अनुरोध किया. दूसरे ईमेल में उन्हें अपनी टीम के मैचों से हटाने का अनुरोध किया. ICC अपने एलीट पैनल रैफरी के साथ मजबूती से खड़ा रहा और उसने PCB की दोनों ही मांगों को एक सिरे से खारिज कर दिया.

इसके बाद PCB ने दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने उनके कप्तान और मैनेजर से माफी मांगी इसलिए वो यूएई के खिलाफ मैच खेलने पहुंचे थे. ICC ने पाइक्रॉफ्ट और पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट के बीच एक बैठक आयोजित की जहां रैफरी ने कहा कि उन्हें गलत सूचना के लिए खेद है. इसके बाद ICC ने एक अन्य ईमेल में साफ किया कि पायक्रॉफ्ट ने कभी भी माफी नहीं मांगी थी, केवल गलतफहमी पर खेद व्यक्त किया था. 

कौन हैं पायक्रॉफ्ट?

आपको बता दें कि पायक्रॉफ्ट भारत के 100 से भी ज्यादा मैचों में रैफरी रहे हैं. वो क्रिकेट के कई विवादित पलों के गवाह रहे हैं, चाहे वो सैंडपेपर स्कैंडल हो या फिर विराट कोहली सैम कोंस्टास का विवाद. पायक्रॉफ्ट ने जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट और 20 वनडे खेले हैं. वो जिम्बाब्वे के पहले टेस्ट मैच का हिस्सा थे. ये टेस्ट भारत के खिलाफ था. उन्होंने पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए थे. इसके 10 साल बाद उन्होंने वनडे डेब्यू किया. वो 1983 वर्ल्ड कप में खेले. पायरक्रॉफ्ट उस मैच का भी हिस्सा थे जिसमें कपिल देव ने 175 रन बनाए थे.

एशिया कप 2025  में सुपर-4 भी रॉबिन राउंड में खेला जाएगा. यानी सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप राउंड में पूल बी में थी. भारत ने अपने सभी मैच जीते थे और टॉप पर रही थी. वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार मिली थी. वो तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

वीडियो: एशिया कप के दौरान श्रीलंका के इस खिलाड़ी के पिता का निधन हो गया, कोच सनत जयसूर्या ने ऐसे बढ़ाया हौसला

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()