The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia cup 2025 pakistan beat bangladesh to enter final again ind vs pak

एशिया कप का फाइनल तय, तीसरा बार होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

पाकिस्तान ने 25 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.

Advertisement
IND vs PAK, PAK VS BAN, Asia cup
बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पाकिस्तान (फोटो: AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
25 सितंबर 2025 (Published: 12:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान ने 25 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को हरा दिया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 11 रनों से जीता. इसके साथ ही उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा जब एशिया कप के फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

पाकिस्तान की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट खोकर 135 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तानी टीम की सुपर-4 में ये दूसरी जीत है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका को भी हराया था.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. महज चार के स्कोर पर साहिबजादा फरहान को तस्कीन अहमद ने कैच आउट करा दिया. टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि सैम अयूब बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें मेहदी हसन ने आउट किया. फखर जमां 13, सलमान आगा 19 और हुसैन तलत 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान का स्कोर 10.5 ओवर के बाद 49 रन पर पांच विकेट था. लग रहा था कि पाकिस्तान के लिए 100 रन तक पहुंचना भी आसान नहीं होगा. लेकिन यहां से बाकी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग की. विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने 23 बॉल पर 31, शाहीन अफरीदी ने 13 बॉल पर 19 और मोहम्मद नवाज ने 15 बॉल पर 25 रनों की तेज पारी खेली. वहीं फहीम अशरफ ने 9 बॉल पर 14 रन बनाकर पाकिस्तान के स्कोर को 135 रनों तक पहुंचा दिया.

हालांकि इस स्कोर के बाद भी बांग्लादेश की टीम ही फेवरेट नजर आ रही थी. लेकिन पाकिस्तान बॉलर्स ने अपना काम बखूबी करना शुरू कर दिया. शाहीन के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर परवेज हुसैन आउट हो गए. तौहीद हृदोय 5, सैफ हसन 18 और मेहदी हसन 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद भी लगातार अंतराल पर बांग्लादेश के विकेट गिरते ही रहे. टीम के लिए कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल सका. नरूल हसन ने 21 बॉल पर 16 रनों की धीमी पारी खेली. जबकि शमीम हुसैन ने 25 बॉल पर 30 रन बनाए. लेकिन ये रन टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. और बांग्लादेश की टीम 124 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं, सैम अयूब ने 16 रन देकर दो विकेट लिए.

वीडियो: शाहीन अफरीदी ने सूर्यकुमार यादव के 'भारत-पाकिस्तान के बीच राइवलरी नहीं' वाले कॉमेंट पर ये कहा

Advertisement

Advertisement

()