The Lallantop
Advertisement

प्लेयर्स खत्म हो जाते... श्रीलंका में एशिया कप कराने पर ये तर्क सुना?

जय शाह ने श्रीलंका में मैच कराकर ठीक किया.

Advertisement
Jay Shah, Asia Cup, INDvsPAK
भारत-पाकिस्तान के मैचेज़ में बारिश ने ज्यादा परेशान किया है (एपी फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 06:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Asia Cup 2023 में अभी तक सबसे अच्छा खेल बारिश ने दिखाया है. छह टीम्स के रूप में शुरू हुआ ये टूर्नामेंट धीरे-धीरे अंत की ओर बढ़ रहा है. लेकिन अभी तक कोई भी टीम या प्लेयर, बारिश से बेहतर नहीं कर पाया है. INDvsPAK का सुपर फ़ोर मैच बारिश के चलते रिज़र्व डे तक गया. 10 सितंबर, संडे को मैच में 24.1 ओवर्स के बाद एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी. रिज़र्व डे पर भी मौसम ने खलल डाला.

मैच ठीकठाक देरी के बाद दोबारा शुरू हो पाया. और इन सबके बीच एक बार फिर से एशिया कप के लिए श्रीलंका को चुनने के फ़ैसले पर सवाल होने लगे. हालांकि, ऐसे सवालों में कुछ नया नहीं है. ये पहले भी उठ ही रहे थे. बारिश से परेशान लोग लगातार बोल रहे थे कि एशिया कप श्रीलंका की जगह UAE में कराना चाहिए था. दुबई और अबू धाबी के स्टेडियम्स में वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स भी हो चुके हैं. फिर एशिया कप में क्या दिक्कत थी.

एशिया कप के लिए स्टार स्पोर्ट्स के पैनल में मौजूद, टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस मसले पर राय रखी है. शास्त्री बोले,

'अगर आप सही से देखें तो इस वक्त सब जगह बारिश है. देखिए, बातें हो रही हं कि ये दुबई में खेला जा सकता था. 50 ओवर्स के गेम के लिए दुबई में बहुत गर्मी है. ये प्लेयर्स खत्म हो जाते.

यह अप्रत्याशित परिस्थितियां हैं, यह एक आपदा है जो प्राकृतिक रूप से घटित हो सकती है. आप बांग्लादेश को देखिए, उत्तर भारत, मुंबई, भारत के समुद्री किनारे... सब जगह बारिश है.'

शास्त्री ने जोर देकर कहा कि दुबई में अभी तापमान 40 से 47 डिग्री के बीच में चल रहा है. ऐसे में ये देखना ही होगा कि प्लेयर्स ऐसे हालात में 50 ओवर्स मैदान पर कैसे रहेंगे, UAE को मैच ना देने के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है. पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम भी शास्त्री से सहमत दिखे. अकरम ने लोगों से अपील की, कि वह किसी पर आरोप लगाने से बचें. अकरम बोले,

'मुझे पता है कि यह प्लेयर्स, भारतीय, पाकिस्तानी और दुनिया भर के फ़ैन्स के लिए फ्रस्ट्रेटिंग है. लेकिन ये ऐसी चीज है जिसे आप कंट्रोल नहीं कर सकते. बहुत सारे लोग एशिया कप को लेकर बहुत सारे लोगों की आलोचना कर रहे हैं, लेकिन फैसला तो हो चुका है.

आलोचना का अब कोई मतलब नहीं है, अब कुछ भी नहीं हो सकता. बहुत लोग बोल रहे हैं कि ये पाकिस्तान में होना चाहिए था. हम इस टॉपिक पर बात कर सकते हैं लेकिन ये हमारा काम नहीं है.'

बता दें कि बारिश के चलते बर्बाद होने वाले हर ओवर के लिए लोग ACC प्रेसिडेंट जय शाह की आलोचना कर रहे हैं. जबकि कई पाकिस्तानी फ़ैन्स को लगता है कि BCCI के चलते ऐसा हुआ. लेकिन रवि शास्त्री से पहले ACC ने भी तक़रीबन ऐसी ही बातें बोली थीं. उन्होंने भी कहा था कि गर्मी के चलते ही UAE में मैच नहीं कराए गए. टूर्नामेंट श्रीलंका में कराने पर PCB भी सहमत था.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में फ़ैन्स की इस बात से नाराज़ हो गए पाकिस्तानी मोहम्मद हाफिज़

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement